Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood News: अपनी बेटी को लेकर आलिया भट्ट ने खोले दिल के राज, कहा- 'राहा' को छोड़कर जाना आसान नहीं होता है

    By Smita SrivastavaEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 05:00 AM (IST)

    आलिया भट्ट ने कहा कि राहा को छोड़कर जाना कभी आसान नहीं होता है। मुझे लगता है इसमें थोड़ा समय लगेगा। हालांकि मैं जब बाहर होती हूं तो मुझे पता होता है कि वह मेरे परिवार के साथ हैं तो कम बुरा लगता है। आगे कहा कि हम सबके साथ ऐसी कई चीजें होती हैं जो हमारी घबराहट को बढ़ा देती हैं।

    Hero Image
    अपनी बेटी को लेकर आलिया भट्ट ने खोले दिल के राज

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपने बच्चों को छोड़कर कामकाजी मांओं का बाहर निकलकर काम करना कभी आसान नहीं होता है। इससे केवल आम महिलाएं ही नहीं, बल्कि अभिनेत्रियां भी प्रभावित होती हैं। उनके पास भले ही घरेलू सहायक होते हैं, लेकिन फिर भी मन में एक बेचैनी होती है। अभिनेत्री आलिया भट्ट को भी अपनी बेटी राहा को छोड़कर शूटिंग के लिए जाना होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि राहा को छोड़कर जाना कभी आसान नहीं होता है। मुझे लगता है इसमें थोड़ा समय लगेगा। हालांकि मैं जब बाहर होती हूं, तो मुझे पता होता है कि वह मेरे परिवार के साथ हैं, तो कम बुरा लगता है।

    आलिया ने कहा- खुद पर बिना कारण ज्यादा दबाव ना डालूं

    आगे आलिया ने आगे कहा कि हम सबके साथ ऐसी कई चीजें होती हैं, जो हमारी घबराहट को बढ़ा देती हैं। जैसे कई बार जीवन या काम में अचानक से कोई बदलाव आ जाता है, जिस पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं होता है, तो उसे समझने में मुझे समय लगता है। जब ऐसा होता है, तो मैं प्रयास करती हूं कि मैं खुद को थोड़ा समय दूं और उसे समझूं। खुद पर बिना कारण ज्यादा दबाव ना डालूं।

    आगे बोले कि कई बार अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करना नुकसानदायक भी हो सकता है। ऐसे में आपको ऐसे किसी से बात करना जरूरी है, जिस पर आप भरोसा करते हैं। ये लाभदायक होता है। आलिया ने यह बातें इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनिथिंग (कुछ भी पूछो) सत्र के दौरान बताई। इस दौरान आलिया ने यह भी बताया कि वह अपनी बेटी को प्यार से राहु, रारा और लालीपाप जैसे अन्य नामों से भी बुलाती हैं।