दीपिका से प्रियंका तक कभी सांवली थीं ये एक्ट्रेस, अब ऐसे बदली रंगत कि तस्वीरें देख नहीं होगा आंखों पर यकीन
Bollywood Dusky Actresses बॉलीवुड में काफी एक्ट्रेसेस करियर की शुरुआत में अपने सांवलेपन के कारण उपेक्षा का शिकार हो चुकी हैं। पर अब अगर आप इनकी तस्वीरें देखेंगे तो पाएंगे कि उन्होंने अपने आपको पूरी तरह से बदल लिया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में 'डार्क इज ब्यूटीफुल' से कई साल पहले और 'डस्की ब्यूटी' का इस्तेमाल आम हो जाने से दशकों पहले, बॉलीवुड भी 'गोरा है तो सुंदर है' के लॉजिक पर चलता था। गोरी त्वचा पाने की चाहत में एक्टर और एक्ट्रेसेस जाने क्या-क्या नहीं करते थे। रेखा जैसी कुछ अभिनेत्रियों को तो फिल्म मेकर्स ने शुरुआत में ही मोटी और काली कह कर उनका बायकॉट करना शुरू कर दिया था। शायद इसी के चलते एक्ट्रेस स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट तक कराने से गुरेज नहीं करतीं।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है काजोल का, काजोल को बाजीगर में देखने वालों ने उस दौर में उनके रंग को लेकर काफी ट्रोल किया था। पर जैसे-जैसे समय गुजरता गया काजोल की रंगत निखर गई। हालांकि वो हर रूप में खूबसूरत ही हैं, पर ओले स्किन लाइटनिंग क्रीम के ऐड में उन्हें देख दर्शकों के मन में सवाल जरूर आता होगा... मैडम आप भी...।
प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में जब मिस वर्ल्ड कप का ताज जीता था तब उनके सांवले रंग को लेकर काफी बातें की गई थीं। फिर प्रियंका ने जाने कौन से ट्रीटमेंट करवाया कि उनकी गिनती बॉलीवुड की गोरी हिरोइनों में होने लगी। हालांकि इस सबके बावजूद हॉलीवुड में उन्हें रंगभेद का शिकार होना पड़ा।
दीपिका पादुकोण के चाहने वालों की कोई कमी नहीं। उन्हें जब हिमेश रेशमिया के एल्बम में पहली बार देखा गया था तो उनकी रंगत गोरी नहीं कही जा सकती थी। पर अब स्किन लाइटनिंग प्रोसेस के बाद दीपिका गोरी भी हैं और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार भी।
रेखा ने हिन्दी फिल्मों में सावन भादो से शुरुआत की थी। पर्दे पर उन्हें देखने के बाद मेकर्स ने उन्हें मोटी और काली कहना शुरू कर दिया। रेखा को अगर आप आज देखेंगे तो आपको कही से भी वो सांवली नहीं लेगेंगी।
हम सबके दिलों में बसने वाली श्रीदेवी भी अपने करियर की शुरुआत में सांवले रंग की ही कही जाती थीं। फिल्म जूली में साइड रोल में नजर आईं श्रीदेवी को पहचानना काफी मुश्किल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।