Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सितारों ने प्यार में पार कीं दीवानगी की सारी हदें, कई साल छोटी एक्ट्रेसेस संग लगा बैठे दिल

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 02:16 PM (IST)

    Bollywood Couples Who Have a Huge Age Gap की लिस्ट में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान का नाम भी शामिल है। सुजैन खान इस दिनों अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। दोनों एक दूसरे के साथ अक्सर स्पॉट किये जाते हैं।

    Hero Image
    Photo Credit : Bollywood Couples Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bollywood Couples Who Have a Huge Age Gap: 'ना उम्र की सीमा हो न प्यार का हो बंधन' इस गाने की शब्दों को असल जिंदगी में सही कर क दिखाया बॉलीवुड के कई स्टार्स ने। प्यार में ये सितारे कुछ इस कदर पागल हुए की इन्होंने उम्र के लंबे फसलों को भी कोई अहमयित नहीं दी। बस प्यार को प्यार से निभाया बिना दुनिया की परवाह किये। आज हम आपको ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने उम्र के फासले को नजरअंदाज आने पार्टनर का साथ दिया। कोई खुद से 17 साल छोटी हसीना संग दिल लगा बैठा, तो कोई 12 साल बड़ी एक्ट्रेस पर फिदा हो गया। आज हम आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Saba Azad (@sabazad)

    Hrithik Roshan and Saba Azad :

    बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, सुजैन खान से तलाक के बाद इस दिनों सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। सबा आजाद उम्र में ऋतिक से 17 साल छोटी हैं। दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। हाल ही में दोनों वेकेशन भी एंजॉय कर के लौटे हैं। तब से ही दोनों के इश्क के चर्चे जोरों पर हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

    Arjun Kapoor and Malaika Arora :

    अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। दोनों एक दूसरे को 5 सालों से डेट कर रहे हैं। मलाइका अर्जुन से लगभग 12 साल बड़ी हैं। उम्र के लंबे फासले की वजह से दोनों को सोशल मीडिया पैर अक्सर ट्रोल भी किया जाता है। इसके बावजूद दोनों एक दूर पर प्यार लुटाने का मौका नहीं छोड़ते।

    View this post on Instagram

    A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)

    Farhan Akhtar and Shibani Dandekar :

    फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के बीच भी लंबा ऐज गैप है। हालांकि दोनों अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शादी के पहले दोनों ने कई साल एक दूसरे को डेट किया और लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे। बता दें की फरहान पहले से तलाकशुदा थे और उनकी दो बेटियां भी हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

    Saif Ali Khan and Kareena Kapoor :

    एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। दोनों ने जमाने की परवाह ना करते हुए एक दूसरे का साथ निभाया और शादी भी कर ली। परिवारवाले को सैफ संग करीना का रिश्ता पसंद न होने के बावजूद उनके प्यार के आगे झुकना पड़ा। सैफ करीना से 10 साल बड़े है लेकिन दोनों आज एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे है और उनके 2 बेटे भी हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning)

    Milind Soman and Ankita Konwar :

    उस वक्त सबसे ज्यादा बवाल मचा था जब मिलिंद सोमन ने खुद से 34 साल छोटी अंकिता कोंवर संग शादी की थी। मिलिंद ने अंकिता से शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया था। उनके बीच उम्र के अंतर को सुनकर हर कोई सोच में पड़ गया था।

    सुस्मिता सेन