Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले में उनके साथ हुआ बॉलीवुड, ट्वीट कर लोगों से की ये अपील

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। पीएम मोदी ने मंगलवार की सुबह देश को संबोधित करते हुए इस बात की जानकारी जनता के साथ शेयर की थी।

    By Priti KushwahaEdited By: Updated: Thu, 16 Apr 2020 11:35 AM (IST)
    पीएम मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले में उनके साथ हुआ बॉलीवुड, ट्वीट कर लोगों से की ये अपील

    नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। पीएम मोदी ने मंगलवार की सुबह देश को संबोधित करते हुए इस बात की जानकारी जनता के साथ शेयर की थी। उनहोंने कहा था कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के एक प्रयास के रूप में जारी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके इस संबोधन के बाद ही पूरे देश से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई थी। वहीं बॉलवुड से भी उनके इस फैसले को स्पोर्ट करते हुए कई रिएक्शन सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। स्टार्स ने पीएमा मोद के फैसले का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की कि वे सरकार के इस निर्णय के साथ सहयोग करें।

    बॉलीवुड की दिग्गल एक्ट्रेस व राजनेता हेमा मालिनी ने पीएम के फैसले को सराहा है। उन्होंने लिखा, 'हमने देशव्यापी लॉकडाउन के तीन सप्ताह को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और वायरस को भी काफी हद तक नियंत्रित कर पाए हैं। आइए पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार अगले तीन हफ्तों के लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन करें। अपनी भलाई व सुरक्षा के लिए नियमों को न तोड़ें।'

    एक्ट्रेस निम्रत कौर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आने वाले 19 दिन का पालन अगर धैर्य और अनुशासन के साथ किया जाए, तभी ये 21 दिन वैध और कारगर हो सकते हैं। व्यक्तिगत तौर पर हर एक इंसान का निर्णय महत्वपूर्ण है।'

    अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने भी ट्विटर की पीए मोदी के इस फैसले की सराहना की है। उन्होंने ट्वीट कर ​कहा, 'आइए देश के प्रधानमंत्री ने जो कहा है उसका सम्मान करें। यह पूरे देश के हित में है। घर में रहें, सुरक्षित रहें।'

    अभिनेत्री व राजनेता किरण खेर ने भी ट्वीट कर कहा, 'यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई जारी है और हमें इसमें जीत हासिल होगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। आप जहां हैं, वहीं रहें, सुरक्षित रहें।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on

    'रामयण' की सीता दीपिका चिखलिया ने 'रामायण' के अपने सीता हरण सीन को लेकर लोगों मैसेज दिया। उन्होंने कहा, 'हम लोग अभी भी बेवजह बाहर निकलते हैं। हमें ये तुरंत बंद कर देना चाहिए। हमें परिवार और देश की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए। अगर हम बाहर निकलना बंद करेंगे तो कोरोना वायरस जल्द पकड़ में भी आ जाएगा।'