Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viju Khote Died :अब किससे पूछेंगे, तेरा क्या होगा कालिया और कौन कहेगा, सरदार मैंने आपका नमक खाया है

    By Vineet SharanEdited By:
    Updated: Mon, 30 Sep 2019 12:45 PM (IST)

    Viju Khote Died अभिनेता विजू खोटे के निधन से बॉलीवुड और उनके फैंस दुखी हैं। सोशल मीडिया पर ,VijuKhote टॉप ट्रेंड में हैं।

    Viju Khote Died :अब किससे पूछेंगे, तेरा क्या होगा कालिया और कौन कहेगा, सरदार मैंने आपका नमक खाया है

    नई दिल्ली, जेएनएन। Viju Khote Died : अभिनेता विजू खोटे के निधन से बॉलीवुड और उनके फैंस दुखी हैं। सोशल मीडिया पर #VijuKhote टॉप ट्रेंड में हैं। यूं तो विजू खोटे ने फिल्मों में कई किरदार निभाए, लेकिन बॉलीवुड की सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ मूवी शोले में कालिया का किरदार के लिए मशहूर थे। इसलिए फैंस कह रहे हैं,अब हम किससे पूछेंगे, तेरा क्या होगा कालिया। वहीं सोशल मीडिया पर विजू के दूसरे डायलॉग और किरदारों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। जैसे, शोले का डायलॉग, सरदार मैंने आपका नमक खाया है। अंदाज अपना-अपना में भी विजू खोटे ने एक यादगार किरदार निभाया था, रॉबर्ट। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने ट्वीट किया, आपने बेस्ट फिल्मों में हमें कई यादगार रोल दिए हैं। इंडियन सिनेमा में आपके योगदान के लिए शुक्रिया। रेस्ट इन पीस। टिस्का चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, उनके कई किरदारों ने हमें खुशी दी। पर उनका सर्वश्रेष्ठ किरदार शोले का कालिया था। आरआईपी। अशोक पंडित का संदेश है, बेहतरीन अभिनेताओं में से एक विजू खोटे के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। टीवी सीरियल एफआईआर की अभिनेत्री कविता कौशिक ने लिखा,  'एफआईआर के स्पेशल एपिसोड में विजू खोटे के साथ काम करने का मौका मिला। जिस तरह आज वो चले गए ऐसे ही एक-एक करके हम लोग भी चले जाएंगे। हम कुछ कर नहीं कर सकते पर उस जुड़ाव को महसूस करें जो प्यार हम इस दुनिया में बनाते हैं और उसे कायम रखते हैं। विजू ने हिंदी और मराठी सिनेमा की 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।