Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood Celebrities Luxury Cars: रणवीर सिंह से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इन सितारों के पास है बेशकीमती कारें

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2022 11:37 PM (IST)

    Bollywood celebrities Luxury car collection शाह रुख खान से लेकर रणवीर सिंह तक बॉलीवुड में लगभग सभी स्टार्स को महंगी कारों का शौक हैं और उनके कलेक्शन में दुनियाभर की बेशकीमती गाड़ियां शामिल हैं। आइए इन सेलेब्स के कार कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

    Hero Image
    Bollywood celebrities Luxury car collection, Instagram post

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bollywood celebrities Luxury car collection: कुछ समय पहले कार्तिक आर्यन ने भारत में पहले मैकलेरन जीटी कार के मालिक होने की घोषणा की थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कई दिनों तक चर्चा भी चली थी। कार्तिक के अलावा इंडस्ट्री में कई मशहूर हस्तियां हैं, जिनके पास शानदार लग्जरी कारें हैं। शाहरुख खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक बॉलीवुड के कई स्टार महंगी कारों का अच्छा खासा कलेक्शन रखते हैं। आइए ऐसे ही कुछ स्टार्स के कार कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर सिंह

    रणवीर ने पांच साल पहले अपने 32वें जन्मदिन पर खुद को एक लग्जरी एस्टन मार्टिन रैपिड एस कार गिफ्ट किया था, जिसकी कीमत लगभग 3.8 करोड़ रुपये है। ये एक स्पोर्ट्स कार है जो 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 4.2 सेकेंड में पकड़ लेती है!

    View this post on Instagram

    A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

    ऋतिक रोशन

    गैजेट्स और पहियों को इकट्ठा करने के शौकीन माने जाने वाले, ऋतिक के पास स्लीक रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज II है, जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है। इस समय इस गाड़ी की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए है, लेकिन इस स्टाइलिश गाड़ी में किये गए मॉडिफिकेशन्स और कस्टमाइजेशन के कारण, ऋतिक को बहुत अधिक खर्च करना पड़ा! ऋतिक फेरारी 360 मोडेना और एस्टन मार्टिन रैपिड एस के भी मालिक हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

    प्रियंका चोपड़ा

    देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को हाल ही में पति निक जोनास द्वारा एक शानदार-नई मर्सिडीज मेबैक एस 650 उपहार में दी गई थी, जब उनका गाना 'सकर'(Sucker) बिलबोर्ड हॉट 100 पर नंबर एक पर पहुंच गया था। इस कार की कीमत लगभग 2.73 करोड़ रुपये है!प्रियंका ने हाल ही में अपनी रोल्स रॉयस घोस्ट बेची थी जो मुंबई में उनके गैरेज में पड़ी थी। कार की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए थी। जब प्रियंका ने यह कार खरीदी, तो वह बॉलीवुड की पहली ऐसी अभिनेत्री बन गई जिसने इस कार को अपने कलेक्शन में शामिल किया था।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

    अभिषेक बच्चन

    अभिषेक बच्चन के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी है जिसकी कीमत 3.29 करोड़ रुपये है! उसके पास एक ऑडी 8एल भी है जो केवल 5.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है। अन्य कारें जो जूनियर बच्चन की लक्जरी प्रॉपर्टी की लिस्ट में शामिल हैं, वे हैं मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास S350d, मर्सिडीज-बेंज GL63 AMG और मर्सिडीज-बेंज S-क्लास S500।

    View this post on Instagram

    A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

    अजय देवगन

    बॉलीवुड के 'सिंघम' स्टार अजय देवगन महंगी रोल्स रॉयस कलिनन के मालिक हैं, जिसकी कीमत लगभग 6.95 करोड़ रुपये है! अजय के पास इस कार के अलावा और भी शानदार कारों का कलेक्शन है। उनके पास एक मासेराती, मर्सिडीज बेंज एस क्लास और एक रेंज रोवर वोग है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

    आमिर खान

    फिल्मों की अपनी अनूठी पसंद के लिए जाने जाने वाले, आमिर खान का कारों में भी पसंद अच्छी है! उनके पास एक Mercedes-Benz Maybach S600 है, जिसकी कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये है, लेकिन जो बात इस कार को और भी महंगी और खास बनाती है, वह है इस कार में किया गया मॉडिफिकेशन।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

    शाहरुख खान

    रोमांस के बादशाह होने के अलावा, शाहरुख महंगी कारों के भी बड़े फैन हैं, जिनकी कीमत आपको हैरान कर देगी! उनके कलेक्शन में सबसे महंगी बुगाटी वेरॉन है जिसकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है! बुगाटी वेरॉन दुनिया में सबसे तेज वाहन होने के लिए जानी जाती है,बुगाटी वेरॉन अन्य कारों की तरह एक स्पोर्ट्स कार नहीं है बल्कि यह एक सुपरकार है जो सड़क पर एक किसी दानव की तरह चलती है। बुगाटी के अलावा, शाहरुख के पास रोल्स रॉयस, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी अन्य लग्जरी कारें भी हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

    comedy show banner
    comedy show banner