Poonam Pandey ही नहीं, फोटो के बहाने इन अभिनेत्रियों के साथ भी हुई थी बदतमीजी
पूनम पांडे (Poonam Pandey) अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उनके साथ एक फैन फोटो क्लिक करवाते समय बदतमीजी करने की कोशिश की। जब वह व्यक्ति एक्ट्रेस के बेहद करीब आ गया तो उन्होंने खुद को दूर कर लिया। आज बात उन एक्ट्रेस के बारे में कर रहे हैं जो इस तरह की हरकतों का सामना कर चुकी हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) फिल्मों से ज्यादा विवादों के कारण चर्चा में रहती हैं। सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के नाम पर उन्होंने एक बार अपने ही मरने की गलत जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल की थी। इसके बाद फैंस उनसे जुड़े हर अपडेट को शक की निगाहों से देखते हैं। 21 फरवरी को एक्ट्रेस के एक फैन ने उन्हें किस करने की कोशिश की। इस दौरान वह एक्ट्रेस के साथ फोटो क्लिक करवाने आया था, लेकिन अचानक वह पूनम के गालों के करीब पहुंचते नजर आए तो उन्होंने उस शख्स को धक्का देकर खुद से दूर कर दिया।
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने पूनम पांडे की इस वीडियो पर भी शक किया, लेकिन इस तरह की घटनाएं सेलेब्स की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा करती है। आज बात उन एक्ट्रेस की कर रहे हैं, जो पब्लिक प्लेस पर अपने साथ हुई ऐसी घटनाओं के बारे में जानकारी दे चुकी हैं। जी हां, पूनम से पहले भी कुछ अभिनेत्रियों के साथ इस तरह के बेहूदा हरकत हो चुकी है।
विद्या बालन
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन का नाम दिग्गज एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है। कहानी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कोलकाता एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस को एक खराब अनुभव हुआ था। जब उनके एक फैन ने सेल्फी की रिक्वेस्ट की, लेकिन उसके बाद वह काफी करीब आ गया था। इतना ही नहीं, उसने एक्ट्रेस के कंधे पर हाथ रखने की कोशिश की थी।
ये भी पढ़ें- Poonam Pandey के साथ सेल्फी के बहाने व्यक्ति ने की किस करने की कोशिश, बचाव में पैपराजी को आना पड़ा सामने
प्रियंका चोपड़ा
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बता दें कि इंटरनेशनल स्टार प्रियंका को उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है। TOI को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया था कि उन्होंने एक फैन को थप्पड़ मार दिया था, क्योंकि वह सही तरीके से पेश नहीं आ रहा था।
Photo Credit- Instagram
यह घटना 'अंजाना अंजानी' की शूटिंग के दौरान हुआ, जब प्रियंका अपने वैनिटी से बाहर आईं, तो एक फैन उनके पास आया और उनका हाथ पकड़ लिया। इतना ही नहीं, वह बिना इजाजत लिए फोटो खींचने लगा। हालांकि, उनकी इस हरकत से परेशान होकर एक्ट्रेस ने कॉलर पकड़कर उसे थप्पड़ जड़ दिया था।
सुष्मिता सेन
इस लिस्ट में सुष्मिता सेन का नाम भी शामिल है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार सुष्मिता के साथ 15 साल के लड़के ने भीड़ का फायदा उठाकर बदतमीजी करने की कोशिश की थी। उस लड़के को लग रहा था कि वह पकड़ा नहीं जाएगा, लेकिन एक्ट्रेस ने उसे पकड़कर फटकार लगाई। इसके बाद लड़के ने अपनी गलती स्वीकार की और उनसे माफी मांग ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।