Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood Actress from Royal Family: रियल लाइफ में 'राजकुमारी' हैं यह बॉलीवुड एक्ट्रेस, राजघराने से है संबंध

    By Jagran NewsEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 05:01 PM (IST)

    Bollywood Actress from Royal Family हिंदी फिल्मों में कई अभिनेत्रियों को रानी महारानी का रोल करते देखा गया है। लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि इंडस्ट ...और पढ़ें

    Hero Image
    File Photo of Aditi Rao Hydari, Sara Ali Khan and Sagrika Ghatge

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bollywood Actress Who Belong to Royal Family: हिंदी सिनेमा में आपने कई अभिनेत्रियों को राजकुमारी के रोल में देखा होगा। 'पद्मावत' हो या 'हम दिल दे चुके सनम', बड़े पर्दे पर कई अभिनेत्रियों ने राजघराने से ताल्लुक रखने वाले किरदार को बखूबी निभाए हैं। लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस असल जिंदगी में भी राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में मेहरूनिसा के किरदार में अदिति राव हैदरी ने बेहतरीन भूमिका निभाई थी। उनकी एक्टिंग इतनी रियल थी कि मानो वह असल में भी रानी हों। वैसे यह भी गलत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदिति, असल जिंदगी में शाही परिवार से ही ताल्लुक रखती हैं। लेकिन अदायगी में दिलचस्पी होने के कारण उन्होंने राजघराने के ऐशो-आराम को छोड़ मायानगरी की चकाचौंध को चुना। आज इस राजकुमारी ने जिंदगी के 36 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर आइये जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ और रोचक बातों के बारे में। साथ ही उन अभिनेत्रियों के बारे में भी बात करेंगे, जो अदिति की ही तरह शाही परिवार में जन्मीं हैं।

    शाही परिवार से हैं अदिति

    रिपोर्ट्स के अनुसार, अदिति राव हैदरी, एक नहीं दो-दो शाही परिवार की वंशज हैं। उनका जन्म 28 अक्टूबर, 1986 को हैदराबाद के तेलंगाना में हुआ था। वह अकबर हैदरी की परपोती हैं, जो तत्कालीन हैदराबाद स्टटे के सीएम थे। इतना ही नहीं, बल्कि अदिति के नाना जे. रामेश्वर राव आंध्र प्रदेश के वानापर्ती के राजा थे। अदिति के पिता का नाम एहसान हैदरी और मां का नाम विद्या राव है, जो उस समय की ठुमरी और दादरा राग की चर्चित गायिका थीं। 

    (Photo Credit: Aditi Rao Hydari Instagram)

    राजघारने से बॉलीवुड में इन अभिनेत्रियों ने भी रखा कदम

    अदिति अकेली वह एक्ट्रेस नहीं हैं, जो शाही परिवार से नाता रखती हैं। उनसे पहले और बाद में भी इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां आईं, जिनका सीधा संबंध राजघराने से है।

    भाग्यश्री

    भाग्यश्री महाराष्ट्र स्थित सांगली के शाही पटवर्धन घराने से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता विजयसिंह राव माधव, राव पटवर्धन सांगली के राजा थे। भाग्यश्री ने 'मैंने प्यार किया' से सलमान खान के अपोजिट डेब्यू किया था। पहली फिल्म की सक्सेस के बाद ही उन्होंने शादी कर ली थी

    (Photo Credit: Bhagyashree.Online)

    सारा अली खान

    सारा अली खान, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। पटौदी खानदान की यह बेटी पूर्व क्रिकेटर और भोपाल के नवाब रहे मंसूर अली खान की पोती हैं। लेकिन उनसे पहले उनकी बुआ सोहा अली खान का नाम भी इस लिस्ट में आता है। सोहा के दादा इफ्तिखार अली खान, पटौदी खानदान के आठवें नवाब थे और उनकी दादी साजिदा सुल्तान भोपाल की बेगम थीं।

    (Photo Credit: Sara Ali Khan Instagram)

    परवीन बाबी

    दिवंगत अभिनेत्री परवीन बाबी अपने जमाने में सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस मानी जाती थीं। वह पर्दे पर जितनी खूबसूरत और रॉयल दिखती थीं असल जिंदगी में भी उतनी की रॉयल थीं। उनका जन्म सामंती कुलीन परिवार में हुआ था। उनके पिता वली मोहम्मद बॉबी, गुजरात के जूनागढ़ के नवाब जमाल बख्ते बॉबी के निकाय प्रशासक थे। उनके पूर्वज गुजरात के पठान थे।

    (Photo Credit: Film History Pics Twitter)

    सागरिका घाटगे

    फिल्म 'चक दे इंडिया' में एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं सागरिका घाटगे क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी हैं। वह एक्टर विजेंद्र घाटगे की बेटी हैं। उनकी दादी इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर तृतीय की बेटी हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: सलमान के शो में जाने को तैयार हैं राखी सावंत, लोगों ने कहा- रहम करो, बस करो बहुत हो गया तुम्हारा

    यह भी पढ़ें: Bhediya Song Thumkeshwari: 'भेड़िया' का 'ठुमकेश्वरी' गाना रिलीज, कृति-वरुण के मूव्स देख उड़ जाएंगे