Sunny Leone के पति डेनियल वेबर ने शादी की 10वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर गिफ्ट किया कीमती हीरों का हार, वीडियो हुआ वायरल
सनी और उनके पति डेनियल वेबर की शादी को 10 साल पूरे हो गए हैं। वेडिंग एनिवर्सरी के इस खास मौके पर सनी को उनके पति की तरफ से सबसे खूबसूरत और एक्सपेनसिव सरप्राइज गिफ्ट मिला। इस खास तोहफे की झलक सनी ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की हॉट एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। सनी अक्सर अपनी फैमिली और बच्चों की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सनी और उनके पति डेनियल वेबर की शादी को 10 साल पूरे हो गए हैं। वेडिंग एनिवर्सरी के इस खास मौके पर सनी को उनके पति की तरफ से सबसे खूबसूरत और एक्सपेनसिव सरप्राइज गिफ्ट मिला। इस खास तोहफे की झलक सनी ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है।
View this post on Instagram
सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर ने वेडिंग एनिवर्सरी पर अपनी पत्नी को खूबसूरत और बेहद एक्सपेनसिव हीरे का हार गिफ्ट किया है। इस डायमंट नेकलेस को पहनकर एक वीडियो सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए पति डेनियन के लिए एक धन्यवाद नोट लिखा है। सनी लियोनी ने लिखा, 'हमारी सालगिरह पर मुझे हीरों का तोहफा देने के लिए डेनियल वेबर आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। सच में ये एक सपना!! शादी के 10 साल और हमारी जिंदगी के 13 साल एक साथ बिताना! कभी किसी ने नहीं सोचा होगा कि एक साथ जिंदगी बिताने का वो वादा और बातचीत हमें साथ में जीवन में यहां तक ले आएगी, जहां हम आज हैं! लव यू।'
View this post on Instagram
बता दें कि इस वीडियो से पहले सनी ने पति डेनियल वेबर के साथ अपनी 10वीं शादी की सालगिरह पर एक तस्वीर भी शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, 'मैं जिस आदमी से प्यार करती हूं, उसे 10वीं सालगिरह मुबारक हो! मैं प्रार्थना करती हूं कि हम इस जीवन को हमारे मरने के दिनों तक साथ निभाएं। आप मेरी ताकत और मेरे हीरो हैं! लव यू बेबी।'
आपको बात दें कि सनी लियोनी और डेनियल वेबर पिछले 13 सालों से एक साथ हैं। सनी और डेनियल के तीन बच्चे हैंं यानी एक बेटी और दो बेटे हैं। बेटी को सनी ने गोद लिया था जिसका नाम निशा कौर वेबर है। बेटी को गोद लेने के बाद ही दोनों सरोगेसी से जुड़वां बेटों नूह और अशहर के पेरेंट्स बने।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।