Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉकडाउन के बीच सारा अली खान ने खोली मां और भाई की पोल, बताया कौन करता है चुगली, वीडियो वायरल

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Fri, 17 Apr 2020 01:04 PM (IST)

    सारा अली खान अक्सर अपनी बेबाक बातों के लिए सोशल मीडिया में चर्चा में रहती हैं। वहीं अब उनका एक फैमिली वीडियो सामने आया है।

    लॉकडाउन के बीच सारा अली खान ने खोली मां और भाई की पोल, बताया कौन करता है चुगली, वीडियो वायरल

    नई दिल्ली, जेएनएन। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी एक्ट्रेस सारा अली खान ने हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। कभी वह अपनी​ फिल्मों को लेकर, तो कभी अपने बेबाक बयानों को लेकर। इसी बीच सारा अली खान एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। लॉकडाउन पीरियड के बीच सारा आली एक टिकटॉक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी मां अमृता सिंह और भाई इंब्राहिम अली खान की पोल खोलती नजर आ रही हैंं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा अली खान अक्सर अपनी बेबाक बातों के लिए सोशल मीडिया में चर्चा में रहती हैं। वहीं अब उनका एक फैमिली वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह अपनी मां और भाई के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। बात दें कि सारा का ये एक टिकटॉक वीडियो है। इस वीडियो में अमृता सिंह का पूरा परिवार एक्टिंग करते दिखाई दे रहा है।

    बता दें कि टिक टॉक के इस वीडियो में सिस्टम जनरेटेड एक आवाज सुनाई देती है। वह कुछ सवाल पूछती है। सामने खड़ी अमृता सिंह और सोफे पर बैठे इब्राहिम अली खान और सारा अली खान इसका जवाब देते हैं। सवाल काफी मजेदार थे और उनक जवाब भी काफी दिलचस्प। तीनों बिना बोले ही इशारों में जवाब देते हैं। सवाल कुछ ऐसे थे...

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    The only thing that we can always agree on is Singh is King 👑 💪🏻👳🏽‍♂️👩‍👧‍👦🙉🙈🐵

    A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

    - सबसे ज्यादा मशहूर कौन है? 

    तीनों एक साथ अमृता सिंह की ओर इशारा करते हैं।

    - सबसे ज्यादा सनकी कौन है?

    इसमें अमृता और इंब्राह‌िम सारा की ओर इशारा करते हैं। लेकिन सारा पहले अमृता की ओर इशारा करती हैं और फिर खुद की ओर।

    - स्कूल में सबसे बेहतर पढ़ाई किसने की?

    तीनों एक एक साथ सारा अली खान की ओर इशारा करते हैं।

    - सबसे ज्यादा शरारती कौन है?

    इस पर सारा खुद की ओर और इब्राहिम खुद की ओर इशारा करते हें। 

    - सबसे ज्यादा ज्यादा विद्रोही बच्चा कौन है?

    तीनों सारा अली खान की ओर इशारा करते हैं।

    - सबसे ज्यादा परेशानी कौन खड़ी करता है?

    तीनों इंब्राहिम अली खान की ओर इशारा करते हैं। 

    - सबसे ज्यादा चुगली कौन करता है?

    इस पर सारा इब्राहिम और इब्राहिम सारा की ओर इशारा करते हैं। लेकिन अमृता सारा की ओर इशारा कर देती हैं।

    इस वीडियो को शेयर करते हुए सार अली खान ने कैप्‍शन में लिखा, ।केवल एक ही बात है जिस पर हम सब सहमत हैं कि सिंह इज किंग।' सारा ने ये बात अपनी मां अमृता सिंह के लिए कर रही हैं।