Bollywood Actress Oops Moment: दिशा पटानी से लेकर उर्वशी रौतेला समेत ये हसीनाएं हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार
बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जो आए दिन अपने फैशन से सरेआम ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियोज और तस्वीरे भी वायरल हुई। इस लिस्ट में दिशा पटानी उर्वशी रौतेला कियारा आडवाणी समेत कई एक्ट्रेस हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bollywood Actress oops moments: बॉलीवुड एक्ट्रेसेज खूबसूरत दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करतीं। फैशन की खातिर अजीबो-गरीब कपड़े पहनती हैं। हालांकि कई बार ये फैशन उनपर काफी भारी पड़ जाता है, जिसके चलते वह ऊप्स मोमेंट (Oops Moment) का शिकार होती हैं। ऐसे में उन्हें पब्लिक्ली शर्मिंदा होना पडता है। आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं, जो अपने आउटफिट्स की वजह से ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकीं हैं।
दिशा पटानी
फोटो/ इंस्टाग्राम
फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाली दिशा पटानी कई बार उप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया था जिसे मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो दिशा पैपराजी को पोज दे रही होती हैं कि तभी तेज हवा चलती है और एक्ट्रेस का टॉप उड़ने लग जाता है। इससे अनकम्फर्टेबल होकर दिशा जल्दी से अपना टॉप को संभालती हैं और गाड़ी में जा बैठती हैं।
उर्वशी रौतेला
फोटो/ इंस्टाग्राम उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती के साथ-साथ ड्रेसिंग सेंस के चलते भी काफी चर्चा में रहती हैं। हालांकि, कई बार वह अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ था। वीडियो में ऑफ शोल्डर शिमरी बॉडीकॉन डार्क पिंक गाउन पहन हनी सिंह संग थिरकाती नजर आ रही हैं। डांस करते करते एक दम से उर्वशी की ड्रेस खिसक जाती है और वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं। हालांकि उर्वशी उसे तुरंत ठीक कर लेती हैं।
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी भी ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कियारा ब्लू कलर की लो हाई ड्रेस में पैपराजी के सामने पोज देखकर फोटोज खिंचवाती हैं, हालांकि इस दौरान कियारा अपनी ड्रेस भी संभालती दिखती है। वह जैसे ही सीढियां चढ़ती हैं तो हवा से उनकी ड्रेस ऊपर उठ जाती है, लेकिन वह तुरंत अपने हाथों से ड्रेस को संभाल लेती हैं।
फोटो/ इंस्टाग्राम
रश्मिका मंदाना
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना कुछ वक्त पहले लाइव इवेंट में ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई थी। लाइव ईवेंट में उन्होंने येलो कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। बातचीत के दौरान वह अपने पैरों की पोजीशन बदलती हैं तभी वह बार्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हुई थी।
फोटो/ ट्विटर
अंकिता लोखंडे
टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में अपना जलवा बिखेर चुकीं अंकिता लोखंडे कुछ वक्त पति विक्की जैन संग एक ऑवर्ड शो में पहुंची थी। इस दौरान अंकिता लाइट ब्लू कलर का डीप नेक शिमरी गाउन पहना था। इस अंकिता ऊप्स मोमेंट का शिकार होती नजर आई। देख सकते है अंकिता लोखंडे जैसे ही अपनी कार से उतरती हैं। वैसे ही क्लीवेज को दोनों हाथ रखकर छुपा लेती हैं, क्योंकि ड्रेस का नेक काफी डीप थी। एक्ट्रेस अपनी ही इस ड्रेस से काफी अनकम्फर्टेबल नजर आई।
फोटो/ इंस्टाग्राम
नोरा फतेही
फोटो / ट्विटर
नोरा फतेही खुद को ग्लैमरस दिखाने के चक्कर में कई बार ऐसी ड्रेस पहन लेती हैं कि उन्हें ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती है। ऐसा ही कुछ तब देखने को मिला था जब नोरा फतेही पछताओगे की सक्सेस पार्टी में पहुंची थीं। हालांकि नोरा ने बिना देरी किए सही वक्त पर खुद को संभाल लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।