Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Koena Mitra Support Kangana: ‘यहां लोग ब्लैकमेल करते हैं कि कुछ बोला तो इंडस्ट्री बैन कर देगी’

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jul 2020 03:00 PM (IST)

    Koena Support Kangana अपने बेबाक बयान की वजह से सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनोट एक फिर खबरों हैं। इस बार वो नेपोटिज़्म को लेकर लगातार तमाम बॉलीवुड सेलेब्स को टारगेट कर रही हैं।

    Koena Mitra Support Kangana: ‘यहां लोग ब्लैकमेल करते हैं कि कुछ बोला तो इंडस्ट्री बैन कर देगी’

    नई दिल्ली, जेएनएन। Koena Mitra Support Kangana Ranaut: अपने बेबाक बयान की वजह से सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनोट एक फिर खबरों हैं। इस बार वो नेपोटिज़्म को लेकर लगातार तमाम बॉलीवुड सेलेब्स को टारगेट कर रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से ही नोपोटिज्म़ और इनंसाइजर-आउटसाइडर का मुद्दा खबरों में छाया हुआ है। इसे लेकर अब तक कई एक्टर और डायरेक्टर्स के बयान सामने आ चुके हैं। वहीं कंगना रनोट सुशांत भी मौत के बाद से काफी अग्रेसिव हैं। उन्होंने सुशांत की मौत पर तो सवाल उठाए ही हैं, साथ ही वो इंडस्ट्री के कुछ स्टार्स पर जमकर निशाना साधे हुए। कंगना के बयानों का कुल सेलेब्स समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ उनका विरोध कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने कंगना का समर्थन किया है। इंटरनेशन बिजनेस टाइम्स से बातचीत में कोएना ने कहा, ‘कंगना के स्टेटमेंट पूरी तरह सही है। इंडस्ट्री के कुछ लोग ये बात जानते हैं कि यहां बहुत चेले हैं। उन्हें ख़ुद पर भरोसा नहीं है, क्योंकि अगर उनमें वो कॉन्फीडेंस होता और वो निडर होते तो वो बाहर आते और अपनी कहानी शेयर करते। बल्कि यहां ऐसे बहुत सारे सानियर लोग हैं जो ब्लैकमेल करते हैं कि अगर आप जवाब दे रहे हो, बहस कर रहे हो तो आपको पता है ना इंडस्ट्री बैन करे देगी?’

    ‘कंगना ने कुछ खास बातों को लेकर शिकायत की है, मुझे याद है कि करण जौहर का एक वीडियो, जहां वे कहते हैं ‘अगर आपको ज्यादा दिक्कत है तो आप जा सकते हैं’। कोएना ने करण पर निशान साधते हुए कहा, ‘वो कोई नहीं होते किसी को जाने के लिए कहने वाले, उनके पास किसी को भी इंडस्ट्री से बाहर करने का लाइसेंस नहीं है। आप कोई नहीं होते ये डिसाइड करने वाले। एक आर्टिस्ट ख़ुद ये तय करेगा कि उसे क्या करना है’।