Janhvi Kapoor Anupamaa Aapko Kya Video: जाह्नवी कपूर ने 'अनुपमा' का आईकॉनिक सीन किया रिक्रिएट, देखें मजेदार वीडियो
Janhvi Kapoor Anupamaa Aapko Kya Video अनुपमा शो के फेमस डायलॉग को फिल्म एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी टीम के साथ मिलकर रिक्रिएट किया हैl इसे काफी पसंद किया जा रहा हैl वह काफी मजेदार अंदाज में पोज करती भी नजर आ रही हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Janhvi Kapoor Anupamaa Aapko Kya Video: जाह्नवी कपूर ने अनुपमा के फेमस सीन को रिक्रिएट किया हैl उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील बनाकर शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा हैl जाह्नवी कपूर ने वीडियो अपने दोस्तों के साथ बनाकर शूट किया हैl इसके साथ उन्होंने दो इमोजी भी शेयर की हैl इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आलिया भट्ट ने हिलैरियस लिखा हैl वहीं तारा सुतारिया ने बेस्ट ब्रो लिखा हैl
जाह्नवी कपूर का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है
जाह्नवी कपूर का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl इसे करीब चार लाख लाइक्स मिले हैंl वहीं इस पर 18 सौ कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने वीडियो पर हा हा हा, लव यू, अनुपमा डायलॉग, आपको क्या, अनुपमा लव यू, ब्यूटीफुल क्वीन, जाह्नवी वाओ सुपर जैसे कमेंट किया हैl वीडियो में जाह्नवी कपूर अलग-अलग अंदाज में शूट कर रही हैl इसके अलावा वह एक जगह व्हाइट क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैंl
अनुपमा शो का आपको क्या सीन काफी फेमस हुआ था
गौरतलब है कि अनुपमा का आपको क्या सीन काफी फेमस हुआ था और इस पर कई रील भी बने थेl शो में रूपाली गांगुली अपने एक्स हसबैंड वनराज शाह से यह डायलॉग कहती हैंl अब जाह्नवी को यह सीन करने में काफी मजा आया हैl वह अपने दोस्तों के साथ ऐसा करती नजर आ रही हैंl
जाह्नवी कपूर ने कुछ दिनों पहले नागिन 6 के ट्रेंडिंग रील को रिक्रिएट किया था
जाह्नवी कपूर ने कुछ दिनों पहले नागिन 6 के ट्रेंडिंग रील को रिक्रिएट किया थाl इसमें उन्होंने तेजस्वी प्रकाश और महक चहल के डायलॉग को कॉपी करने का प्रयास किया थाl जाह्नवी कपूर को पिछली बार फिल्म गुड लक जेरी में देखा गया थाl यह फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थीl वह जल्द राजकुमार राव और वरुण धवन के साथ फिल्मों में नजर आने वाली हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।