Dia Mirza और Sahil Sangha की शादी टूटी, 11 साल बाद जुदा हुईं दोनों की राहें
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने शादी के 11 साल बात अपने पति साहिल सांघा से अलग होने का फैसला कर लिया है। (Photo-Dia Mirza Insta)
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) के एक पोस्ट ने तहलका मचा दिया है। इस पोस्ट में दिया ने ऐलान किया है कि वो अपने पति साहिल सांघा से अलग हो रही हैं। दिया और साहिल की शादी को 11 साल हो चुके हैं। लेकिन एक्ट्रेस अब 11 साल पुराने रिश्ते को तोड़ने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए ये बताया है कि ये फैसला दोनों ने मिलकर लिया है।
अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, 11 साल तक साथ रहने और जिंदगी में हर एक चीज को साथ में जीने के बाद अब हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हम हमेशा दोस्त रहेंगे। आगे भी ऐसे ही एक दूसरे के साथ प्यार और सम्मान के साथ मिलेंगे। जिंदगी में साथ बिताए लम्हें हम दोनों के लिए हमेशा खास रहेंगे। इस प्यार के लिए हम अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के शुक्रिया अदा करते हैं। हम उम्मीद करते हैं की मीडिया हमारे फैसले का सम्मान करेगी और हमें प्राइवेसी देगी। अब इस मामले पर आगे हम कोई बयान नहीं देंगे। थैंक्यू... दिया मिर्जा और साहिल सांघा।
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिया साल 2018 में रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'संजू' में नजर आई थीं। ये फिल्म संजय दत्त की असल जिंदगी पर आधारित थी। इस फिल्म में रणबीर ने संजय दत्त का किरदार निभाया और दिया मिर्जा ने संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का किरदार निभाया था। इसके अलावा एक्ट्रेस इन दिनों वेब सीरिज काफिर को लेकर भी सुर्खियो में बनी हुईं है। काफिर से दिया ने वेब फिल्मों में डेब्यू किया है। इस सीरिज में उनके साथ टीवी एक्टर मोहित रेना लीड रोल में हैं।
View this post on Instagram
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।