Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC: शाह रुख खान से लेकर राजकुमार राव तक, फिल्मों में IAS बन चुके हैं ये कलाकार, IPS की डिमांड ज्यादा

    Updated: Wed, 17 Apr 2024 08:08 PM (IST)

    IAS और IPS अधिकारी बनने के लिए UPSC की परीक्षा देनी होती है जो देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा है। हिंदी सिनेमा में कलाकारों की कमी नहीं है जिन्होंने आइपीएस अधिकारी का रोल निभाया हो मगर बहुत कम कलाकारों को आइएएस बनने का मौका मिला। इनमें राजकुमार राव भी शामिल हैं जो इन दिनों श्रीकांत में ब्लाइंड रोल के लिए तारीफें बटोर रहे हैं।

    Hero Image
    फिल्मों में कई कलाकार आइपीएस बने हैं। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के परिणाम घोषित हो गये हैं। सिविल सर्विसेज के लिए आयोजित करवाई जाने वाली इस परीक्षा के जरिए देश को आइएएस और आइपीएस मिलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमा की दुनिया में भी ये पेशे किरदारों के जरिए पर्दे पर आते रहे हैं। हालांकि, फिल्मी किरदारों में आइएएस के मुकाबले आइपीएस की डिमांड अधिक है। तमाम कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने आइपीएस अधिकारियों के किरदार निभाये हैं। हालांकि, आइएएस बनने का मौका कम को ही मिला है।

    IAS बन चुके हैं ये कलाकार

    शाह रुख खान- साथिया

    शाह रुख खान उन कलाकारों में शामिल हैं, जो पर्दे पर आइएएस बने। फिल्म थी साथिया, जिसमें विवेक ओबेरॉय और रानी मुखर्जी लीड रोल्स में थे। शाह रुख ने यशवंत राव आइएएस का किरदार निभाया था। हालांकि, उनका यह स्पेशल एपीयरेंस था।

    यह भी पढ़ें: All India Rank OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर दस्तक देगी 'ऑल इंडिया रैंक', जानिए कब और कहां होगी स्ट्रीम?

    अमिताभ बच्चन- आरक्षण

    प्रकाश झा निर्देशित आरक्षण में अमिताभ बच्चन ने पूर्व आइएएस अधिकारी डॉ. प्रभाकर आनंद का किरदार निभाया, जो कास्ट सिस्टम के खिलाफ लड़ रहा है। सैफ अली खान, मनोज बाजपेयी और करीना कपूर खान लीड रोल्स में थे।

    संजय सूरी- निल बटे सन्नाटा

    संजय सूरी ने स्वरा भास्कर अभिनीत निल बटे सन्नाटा में आइएएस अधिकारी की भूमिका निभाई थी। उनके किरदार का नाम आलोक दीक्षित था। 

    राजकुमार राव- मेरी शादी में जरूर आना

    आइएएस अधिकारी का किरदार निभाने वाले सबसे यंग कलाकार राजकुमार राव हैं, जिन्होंने मेरी शादी में जरूर आना फिल्म में आएएस सत्येंद्र मिश्रा की भूमिका निभाई थी।

    इस फिल्म में कृति खरबंदा पीसीएस अफसर के किरदार में थीं। फिल्म की कहानी दोनों के बीच झगड़े पर आधारित थी। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान राजकुमार ने जागरण डॉट कॉम से कहा था कि पेशे की संजीदगी के कारण इसे पर्दे पर कम दिखाया गया है। 

    यह भी पढ़ें: OTT Releases: 'साइलेंस 2' से लेकर 'ड्यून 2' तक, ओटीटी पर बवाल मचाएंगी ये 12 फिल्में और सीरीज

    ये कलाकार बन चुके हैं IPS

    अब अगर बात करें, आइपीएस अफसरों की तो कई कलाकारों ने आइपीएस की वर्दी पहनी है। इनमें सबसे अधिक यादगार किरदार आमिर खान का है, जो सरफरोश में आइपीएस अजय सिंह राठौड़ के रोल में थे। इस फिल्म में एक दृश्य में अजय कहता भी है कि उन्हें आइएएस मिल रहा था, मगर उन्होंने खास मकसद के लिए जानबूझकर आइपीएस लिया। 

    शूल में मनोज बाजपेयी ने आइपीएस समर प्रताप सिंह का किरदार निभाया था, जो काफी चर्चित रहा। सिंघम बनने से पहले प्रकाश झा की गंगाजल में अजय देवगन आइपीएस अमित कुमार की भूमिका में चर्चित हो चुके थे। सूर्यवंशी में अक्षय कुमार आइपीएस ऑफिसर के किरदार में दिखे।