Sonu Sood Helping Underprivileged Children: अब इस संस्थान के ब्रांड एंबेसडर बने सोनू सूद, पढ़ने वालों बच्चों की करता है मदद
Sonu Sood Helping Underprivileged Children सोनू सूद ने लोगों की मदद कर समाज में अच्छा नाम कमाया हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेतासोनू सूद एक रियल हीरो है। वैश्विक महामारी कोविड—19 के दौरान सोनू के मानवीय पक्ष को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई है। एब सोनू सूद को आईएसएम एडुटेक ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया हैl यह संस्थान ऐसे छात्रों को ऐसा अवसर प्रदान करता है, जिनके पास क्षमता थी, लेकिन उच्च कैपिटेशन फीस या योग्यता परीक्षाओं में उत्तीर्ण न हो पाने के चलते दुर्भाग्य के शिकार थे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के इस दौर में सोनू सूद ने दूरदाराज के क्षेत्रों में फंसे हुए हजारों भारतीय मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचाने में सहायता की। सोनू ने कहा था कि इस बात ने मेरी नींद ख़राब कर दी थी, जब मैंने अपने गांवों तक पहुंचने के लिए सैकड़ों लोगों को पैदल चलते देखा। इसके बाद सोनू सूद ने एक चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था कर जुलाई 2020 में किर्गिस्तान में फंसे 1,500 से अधिक भारतीय छात्रों को बिश्केक से वाराणसी लाने का भी काम किया था।
आईएसएम एडुटेक के संस्थापक डॉ. फणी भूषण पोटू ने कहा है कि आईएसएम के माध्यम से 10,000 से अधिक छात्रों ने सफलतापूर्वक नियोजित प्लेसमेंट और कैरियर प्रबंधन योजनाओं के माध्यम से विभिन्न देशों में अपनी एमबीबीएस की डिग्री और अन्य पोस्ट-ग्रेजुएशन हेल्थकेयर प्रमाणपत्र प्राप्त किए हैं। डॉ. फणी भूषण पोटू ने 2000 में अल्माटी, कजाकिस्तान में एक डॉक्टर के रूप में उपाधि प्राप्त की है। वह समाजसेवा के लिए अधिक से अधिक डॉक्टर तैयार करने और समाज को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए अनूठा मार्ग अपनाए हुए है। उनकी मंशा चिकित्सा शिक्षा को देश के हर कोने तक पहुंचाने की है।
इसी सोच और उद्देश्य के तहत आईएसएम एडुटेक ने सोनू सूद को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। सोनू सूद ने लोगों की मदद कर समाज में अच्छा नाम कमाया हैंl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका भी निभाई हैl सोनू सूद की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चलती हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।