Bold Movies: फ्री में यहां देख सकते हैं बोल्डनेस की हदें पार करती ये फिल्में, अश्लील सीन्स की भरमार के चलते नहीं हुईं कभी रिलीज
Bold Movies कामसूत्र 3डी शाइनी आहूजा की सिन्स में बोल्ड सीन्स की भरमार है। सेंसर बोर्ड ने तो इन फिल्मों के रिलीज की इजाजत नहीं दी पर आप इन्हें फ्री में घर बैठे देख सकते हैं। ये रही इन बोल्ड फिल्मों की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, जेएनएन। Bold Movies: कोरोना काल के बाद ज्यादातर लोग फिल्में ओटीटी पर ही देख लेना पसंद करते हैं। पर कुछ लोगों की पॉकेट इजाजत नहीं देती ओटीटी के सब्सक्रिप्शन का पैसा चुका कर फिल्म देखना, पर मन बड़ा करते है कि वो फिल्में देखीं जाए जो टीवी और सीनेमा पर रिलीज नहीं हुई। बॉलीवुड में ऐसी फिल्मों की भरमार है, जो सेंसर बोर्ड की आपत्ति के कारण पूरी फिल्म रिलीज नहीं हो पाईं। द पेंटेड हाउस से लेकर कामसूत्र 3डी तक चलिए हम बताते हैं कि आप ये फिल्में फ्री में कहा देख सकते हैं।
द पेंटेड हाउस
द पेंटेड हाउस कहानी है एक बुजुर्ग आदमी और जवान लड़की के संबंधों की। इसके कंटेंट पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी और इसी के चलते फिल्म को बैन कर दिया गया था। यह फिल्म 2015 में बनकर तैयार हुई थी, जो रिलीज नहीं हो पाई। पर यूट्यूब पर ये आपको आसानी से मिल जाएगी।
कामसूत्र 3डी
साल 2013 में ये फिल्म रिलीज होने वाली थी पर बोल्ड सीन्स से भरी हुई इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया। बोर्ड का कहना था इस फिल्म से बच्चों के ऊपर गलत असर पड़ेगा। बैन के बाद इसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया।
अनफ्रीडम
दो लकड़ियों के बीच संबंधों पर आधारित इस फिल्म में भर भरकर हॉट सीन हैं। इस फिल्म को आप परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते। राज अमित कुमार की ये फिल्म सिनेमा में कभी रिलीज ही नहीं हो पाई हालांकि इसे यूट्यूब पर देखा जा सकता है।
सिन्स
शाइनी आहूजा कि इस फिल्म की कहानी एक पादरी और लड़की की लव स्टोरी पर आधारित थी, जिसमें बोल्ड सीन्स की भरमार है। फिल्म में जरूरत से ज्यादा अश्लीलता परोसने की वजह से सेंसर बोर्ड ने इसे बैन कर दिया था। आप इसे भी यूट्यूब पर आसानी से देख सकते हैं।
फायर
दीपा मेहता की इस फिल्म पर काफी बवाल मचा था। शबाना आजमी और नंदिता दास के बीच लव मेकिंग सीन्स ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। आप इसे भी यूट्यूब पर अकेले में बैठकर देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।