Bob Biswas Shooting Wrap: ख़त्म हुई अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बॉब बिस्वास' की शूटिंग, अब रिलीज़ डेट का इंतज़ार
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सुजॉय घोष की बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन के साथ रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ‘बॉब बिस्वास’ की शूटिंग 43 दिनों से कोलकाता में चल रही थी।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सुजॉय घोष की बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन के साथ रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ‘बॉब बिस्वास’ की शूटिंग 43 दिनों से कोलकाता में चल रही थी, जिसे कल फाइनली खत्म कर दिया गया। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ चित्रांगदा सिंह भी लीड रोल में नज़र आएंगी। ये फिल्म दीया अन्नपूर्णा घोष द्वारा निर्देशित है और बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फीचर फिल्म है।
आपको बता दें कि अगर कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन नहीं हुआ होता तो ये फिल्म 2020 की शुरुआत में ही रिलीज़ हो चुकी होती, लेकिन महामारी के कारण सब रुक गया। इसके बाद टीम ने नवंबर में फिर से शूटिंग शुरू की और 9 दिसंबर को पूरी कर ली। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘It’s a wrap on a very special film! #BobBiswas will you soon’
आपको बता दें कि 'बॉब बिस्वास' सुजॉय घोष की फिल्म 'कहानी' का स्पिन ऑफ़ है। इस फ़िल्म में विद्या बालन लीड रोल में थीं। आपको याद होगा, फ़िल्म में कॉन्ट्रेक्ट किलर का नाम 'बॉब बिस्वास' था, जिसे शास्वत चटर्जी ने निभाया था। बॉब का किरदार काफ़ी मशहूर हुआ था। ख़ासकर, क़त्ल करने से पहले उनका ख़ुद को इंट्रोड्यूस करने का तरीका। अभिषेक बच्चन इसी किरदार को पर्दे पर परोसने वाले हैं। कुछ दिन पहले बॉब बिस्वास के सेट से अभिषेक बच्चन की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं जिनमें वो बिल्कुल ही पहचान में नहीं आ रहे थे।
एक्टर की ये फोटो उनके एक फैन पेज पर शेयर की गई थी। इन तस्वीरों में अभिषेक न सिर्फ अपनी उम्र से बड़े लग रहे थे, बल्कि हेल्दी भी दिख रहे थे। वहीं एक तस्वीर में वो चित्रांगदा के साथ वॉक करते हुए दिख रहे थे। अभिषेक की ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।
How wonderful. Thank you all for being so professional and getting the job done even in these testing times. Lots of love and luck to all of you. https://t.co/Fcq0Masbgt" rel="nofollow
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 10, 2020
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।