Salman Khan Blackbuck Case: सलमान खान के हाथों मारे गए काले हिरणों की याद में अब बनेगा मेमोरियल, पढ़ें पूरी खबर
Salman Khan Blackbuck Case सलमान खान फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने 24 वर्ष पहले काले हिरणों का शिकार किया थाl इसके चलते अब उन हिरणों की याद में गांव में एक मेमोरियल बनाया जा रहा हैl इसकी सभी तैयारियां हो गई हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Salman Khan Blackbuck Case: सलमान खान ने 24 साल पहले काले हिरणों का शिकार किया थाl अब बिश्नोई समाज राजस्थान के जोधपुर जिले के कनकनी गांव में काले हिरणों के सम्मान में एक बहुत बड़ा मेमोरियल बना रहा हैl इस गांव के लोगों का मानना है कि काला हिरण उनकी पहचान है और यह बहुत जरूरी है कि वे जीवित रहेl
हिरण मेमोरियल कनकनी गांव में करीब 7 बीघा जमीन पर बनेगा
अब एक बहुत बड़ा मॉन्यूमेंट और एनिमल रेस्क्यू सेंटर बनाया जा रहा हैl यह उसी स्थान पर बनाया जा रहा है, जहां पर सलमान खान के हाथों मरा काला हिरण पाया गया थाl कनकनी गांव में करीब 7 बीघा जमीन पर यह मेमोरियल बनेगाl वहीं इस पर 3 फीट ऊंचा काले हिरण का स्टैचू बनेगा, जिसका वजन 800 किलोग्राम होगा जोकि सीमेंट रोड से बनेगा और रेस्क्यू सेंटर में जानवरों और पक्षियों का इलाज किया जाएगाl
Rajasthan: Bishnoi Community to build memorial honouring blackbuck killed by Salman Khan
— ANI Digital (@ani_digital) August 13, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/TCPuRytY88#SalmanKhan #BishnoiCommunity #Jodhpur #Rajasthan pic.twitter.com/MY3mTDld6b
काले हिरण का स्टैचू बनकर तैयार है
कनकनी गांव में काले हिरण का स्टैचू बनकर तैयार हैl स्थानीय लोगों ने पैसे जमा कर मंदिर बनाया हैl एक स्थानीय स्कल्पचर शंकर ने 15 दिनों में स्टैचू तैयार किया हैl इसके सिंग असली हिरण के होंगेl स्थानीय लोगों का कहना है कि वह जानवरों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए भी मंदिर बना रहे हैंl यह मंदिर लोगों को जानवरों की रक्षा करने का सुझाव भी देगाl
सलमान खान को चिंकारा का शिकार करने पर 5 वर्षों की सजा भी हुई थी
इस बारे में बताते हुए बिश्नोई समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले भूतपूर्व सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई ने कहा, 'काला हिरण हमारी पहचान है और हम चाहते हैं कि वह जीवित रहेl मंदिर बनाने के बाद हमारे गुरु जांभोजी महाराज की सीख आने वाली जनरेशन को देंगेl हमारे गुरु जांभोजी महाराज ने कहा है, 'सर कटे रुख बचे तो भी सस्ता जानl' काले हिरण के शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में सलमान खान को जमानत दे रखी हैl सलमान खान को वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट की धारा 151 के अंतर्गत बुक किया गया था, जिसमें दो चिंकारा का शिकार करने का आरोप उन पर लगा थाl उन्होंने 26 और 28 सितंबर 1998 को दो चिंकारों का शिकार किया थाl सलमान खान को इस मामले में 5 वर्षों की सजा भी हुई थीl सलमान खान के अलावा सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को मामले से बरी कर दिया गया हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।