Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan Blackbuck Case: सलमान खान के हाथों मारे गए काले हिरणों की याद में अब बनेगा मेमोरियल, पढ़ें पूरी खबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2022 03:11 PM (IST)

    Salman Khan Blackbuck Case सलमान खान फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने 24 वर्ष पहले काले हिरणों का शिकार किया थाl इसके चलते अब उन हिरणों की याद में गांव में एक मेमोरियल बनाया जा रहा हैl इसकी सभी तैयारियां हो गई हैl

    Hero Image
    Salman Khan Blackbuck Case: सलमान खान ने 24 वर्ष पहले काले हिरणों का शिकार किया थाl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Salman Khan Blackbuck Case: सलमान खान ने 24 साल पहले काले हिरणों का शिकार किया थाl अब बिश्नोई समाज राजस्थान के जोधपुर जिले के कनकनी गांव में काले हिरणों के सम्मान में एक बहुत बड़ा मेमोरियल बना रहा हैl इस गांव के लोगों का मानना है कि काला हिरण उनकी पहचान है और यह बहुत जरूरी है कि वे जीवित रहेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिरण मेमोरियल कनकनी गांव में करीब 7 बीघा जमीन पर बनेगा

    अब एक बहुत बड़ा मॉन्यूमेंट और एनिमल रेस्क्यू सेंटर बनाया जा रहा हैl यह उसी स्थान पर बनाया जा रहा है, जहां पर सलमान खान के हाथों मरा काला हिरण पाया गया थाl कनकनी गांव में करीब 7 बीघा जमीन पर यह मेमोरियल बनेगाl वहीं इस पर 3 फीट ऊंचा काले हिरण का स्टैचू बनेगा, जिसका वजन 800 किलोग्राम होगा जोकि सीमेंट रोड से बनेगा और रेस्क्यू सेंटर में जानवरों और पक्षियों का इलाज किया जाएगाl

    काले हिरण का स्टैचू बनकर तैयार है

    कनकनी गांव में काले हिरण का स्टैचू बनकर तैयार हैl स्थानीय लोगों ने पैसे जमा कर मंदिर बनाया हैl एक स्थानीय स्कल्पचर शंकर ने 15 दिनों में स्टैचू तैयार किया हैl इसके सिंग असली हिरण के होंगेl स्थानीय लोगों का कहना है कि वह जानवरों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए भी मंदिर बना रहे हैंl यह मंदिर लोगों को जानवरों की रक्षा करने का सुझाव भी देगाl

    सलमान खान को चिंकारा का शिकार करने पर 5 वर्षों की सजा भी हुई थी

    इस बारे में बताते हुए बिश्नोई समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले भूतपूर्व सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई ने कहा, 'काला हिरण हमारी पहचान है और हम चाहते हैं कि वह जीवित रहेl मंदिर बनाने के बाद हमारे गुरु जांभोजी महाराज की सीख आने वाली जनरेशन को देंगेl हमारे गुरु जांभोजी महाराज ने कहा है, 'सर कटे रुख बचे तो भी सस्ता जानl' काले हिरण के शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में सलमान खान को जमानत दे रखी हैl सलमान खान को वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट की धारा 151 के अंतर्गत बुक किया गया था, जिसमें दो चिंकारा का शिकार करने का आरोप उन पर लगा थाl उन्होंने 26 और 28 सितंबर 1998 को दो चिंकारों का शिकार किया थाl सलमान खान को इस मामले में 5 वर्षों की सजा भी हुई थीl सलमान खान के अलावा सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को मामले से बरी कर दिया गया हैl