Black Warrant के इस एक्टर की लगी लॉटरी, सनी देओल की Border 2 में हुई एंट्री
नेटफ्लिक्स की सीरीज ब्लैक वारंट की खूब सराहना की गई है। इसमें जेलर शिवराज सिंह मांगट का रोल एक्टर परमवीर सिंह चीमा (Paramvir Singh Cheema) ने निभाया है। इसके लिए उनकी खूब तारीफ भी की गई। अब एक्टर के हाथ एक बड़ी फिल्म लग गई है। बॉर्डर 2 के साथ उनका नाम जुड़ चुका है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने फिल्म में काम करने के लोकर क्या कहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर परमवीर सिहं चीमा (Paramvir Singh Cheema) ओटीटी पर शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में रिलीज हुई ब्लैक वारंट सीरीज (Black Warrant) में उनके काम को सराहना मिली। इसमें उन्होंने शिवराज सिंह मांगट का रोल निभाया है, जो जेलर बनने के लिए तिहाड़ जेल में आता है। इससे पहले भी वह कई प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन अब उनकी एंट्री एक मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड फिल्म में हो गई है।
सनी देओल की बॉर्डर फिल्म सभी ने देखी है और इन दिनों इस फिल्म के सीक्वल बॉर्डर 2 (Border 2) की तैयारी चल रही है। हाल ही में इस फिल्म के साथ पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ का नाम जुड़ा है। इसके बाद ब्लैक वारंट एक्टर परमवीर सिंह चीमा की एंट्री भी फिल्म में कंफर्म हो गई है। अब वह भी फिल्म में सनी देओल के साथ नजर आएंगे।
फिल्म में काम करने पर दिया एक्टर ने रिएक्शन
ब्लैक वारंट में जेलर की भूमिका निभाने वाले एक्टर ने बॉर्डर 2 में रोल मिलने पर खुशी जाहिर की है। इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि 'मैं अभी भी इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहा हूं कि यह सब हो रहा है। रोल कंफर्म होने के बाद मैंने सबसे पहले अपनी दादी को फोन करके बताया कि 'बॉर्डर 2 सिनेमा देखने जरूर जाना।' यह एक ऐसा एक्सपीरियंस है, जिसे मैं शब्दों में बयां करना बिल्कुल भी संभव नहीं है। बॉर्डर का नाम आते ही मेरे दिमाग में बस एक ही गाना चलता है, संदेशे आते हैं।
ये भी पढ़ें- Border 2 को लेकर आया नया अपडेट, शूटिंग शुरू होने के बाद वायरल हुई सेट से पहली तस्वीर
इन प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुके हैं परमवीर सिंह चीमा
परमवीर चीमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं। हाल ही में उन्हें ब्लैक वारंट में देखा गया है। इससे पहले उन्होंने टब्बर, चमक और सपने बनाम एवरीवन में काम किया है। जेल ड्रामा सीरीज ब्लैक वारंट में उनकी भूमिका ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इसके लिए एक्टर को खूब सराहना भी मिली है।

Photo Credit- Instagram
बॉर्डर 2 की कास्ट और रिलीज डेट
बॉर्डर 2 फिल्म के बारे में बता दें कि इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार हैं। अब इस फिल्म की स्टार कास्ट में परमवीर सिंह चीमा का नाम भी जुड़ गया है। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी अनुराग सिंह निभा रहे हैं। उम्मीद है कि बॉर्डर 2 का सीक्वल और ज्यादा दमदार होगा। रिलीज डेट की बात करें तो फिल्म को 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।