Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेडमेकर के विवादित विज्ञापन से हेमा मालिनी ने बनाई दूरी, ट्विटर पर यूज़र्स ने एड को बताया था रेसिस्ट

    Hema Malini Distances herself from Controversial Ad ट्विटर पर कई यूज़र्स ने विवादित विज्ञापन के स्क्रीन शॉट शेयर किये जो इंस्टाग्राम पोस्ट के थे।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Thu, 28 May 2020 08:46 AM (IST)
    ब्रेडमेकर के विवादित विज्ञापन से हेमा मालिनी ने बनाई दूरी, ट्विटर पर यूज़र्स ने एड को बताया था रेसिस्ट

    नई दिल्ली, जेएनएन। बीजेपी सांसद और वेटरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने आटा ब्रेडमेकर के उस विज्ञापन से ख़ुद को अलग कर लिया है, जिसको लेकर ट्विटर पर बवाल मचा हुआ था। हेमा मालिनी इस कंपनी की ब्रांड एम्बेस्डर हैं और इसके कई उत्पादों के टीवी और प्रिंट विज्ञापनों में वो नज़र आती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमा मालिनी ने ट्विटर के ज़रिए अपनी बात कही। उन्होंने लिखा- केंट आटा के हालिया विज्ञापन में जो व्यूज़ ज़ाहिर किये गये हैं, वो मेरी मान्यताओं से मेल नहीं खाते और सही नहीं हैं। चेयरमैन इस चूक के लिए सार्वजनिक तौर पर पहले ही माफ़ी मांग चुके हैं। मैं यहां यह साफ़ कर देना चाहती हूं कि मैं समाज के सभी वर्गों का सम्मान करती हूं और हमेशा उनके साथ खड़ी हूं। हेमा ने इसके साथ कंपनी के चेयरमैन का माफ़ीनामा भी पोस्ट किया है। इसमें लिखा है कि कंपनी के चेयरमैन भी ऐसे विचारों का समर्थन नहीं करते। विवादित विज्ञापन भी कंपनी ने वापस ले लिया है।

    क्या था विवाद

    ट्विटर पर कई यूज़र्स ने विवादित विज्ञापन के स्क्रीन शॉट शेयर किये, जो इंस्टाग्राम पोस्ट के थे। इन स्क्रीन शॉट्स में देखा जा सकता है कि कुछ ऐसी लाइंस लिखी हैं, जिनसे विवाद हो गया। क्या आपकी मेड हाथ से आटा गूंथती है? उसके हाथ संक्रमित हो सकते हैं। इन्हीं लाइंस पर यूज़र्स ने  आपत्ति जताई। उन्होंने इसे क्लासिस्ट, रेसिस्ट और भेदभाव करने वाला बताया। कुछ लोगों ने एड की फ्रेमिंग ग़लत बताई और माफ़ी मांगने के साथ इसे वापस लेने की मांग की। लोगों ने लिखा तो हाथ तो किसी के भी संक्रमित हो सकते हैं। ट्वीट्स आप नीचे पढ़ सकते हैं।

    हालांकि भावनाओं का ख़्याल करते हुए कंपनी ने फौरन भूल सुधार करते हुए विज्ञापन वापस लेने के साथ माफ़ी भी मांग ली। वैसे यह पहली बार नहीं है, जब किसी विज्ञापन पर बवाल हुआ हो। आपको याद होगा, एक ज्वैलरी कंपनी के विज्ञापन को लेकर भी काफ़ी बवाल हुआ था, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन फीचर हुई थीं। इस विज्ञापन को भी रेसिस्ट बताया गया था। बाद में इसे सुधारा गया था।