सैंड्रा बुलक के पार्टनर ब्रायन रैंडल का ALS बीमारी से निधन, एक्ट्रेस ने लम्बे समय तक छिपाकर रखा रिश्ता
Actress Sandra Bullock Partner Bryan Randall dies हॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री सैंड्रा बुलॉक ने फिल्मी पर्दे पर अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। उन्हीं एक्ट्रेस लॉन्गटाइम पार्टनर ब्रायन रैंडल का 57 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। ब्रायन रैंडल काफी लंबे समय से बिमार चल रहे थे उनको एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस की बीमारी थी। ब्रायन रैंडल पेशे से फोटोग्राफर थे।

नई दिल्ली, जेएनएन। Actress Sandra Bullock Partner Bryan Randall dies: ऑस्कर विजेता रहीं सैंड्रा बुलॉक के लॉन्गटाइम पार्टनर ब्रायन रैंडल का 57 वर्ष की आयु में निधन हो गया। ब्रायन नर्वस सिस्टम की बीमारी से जूझ रहे थे।
इस बीमारी को एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस (ALS) कहा जाता है। इसमें मरीज का अपनी मसल्स पर से पूरा कंट्रोल खत्म हो जाता है। ब्रायन बीते 3 साल से इस बीमारी से लड़ रहे थे, लेकिन 5 अगस्त को उनका देहांत हो गया। ब्रायन की मौत की जानकारी 7 अगस्त को बाहर आई है।
परिवार बोला- फूल भेजने की बजाय डोनेशन करें
ब्रायन रैंडल के परिवार ने बताया कि ब्रायन की यही इच्छा थी कि उनकी बीमारी को प्राइवेट ही रखा जाए। उनकी इस इच्छा का पूरा खयाल रखा गया। यदि आपमें से कोई भी ब्रायन को फूल भेजना चाहता है तो हम निवेदन करते हैं कि आप फूल के पैसे से ALS एसोसिएशन और द मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल के नाम डोनेशन करें।
ब्रायन रैंडल कौन हैं?
ब्रायन रैंडल पेशे से एक फोटोग्राफर और मॉडल थे, जो पोर्टलैंड में रहा करते थे। उनकी अपने ही नाम से एक फोटोग्राफी कंपनी भी है। ब्रायन की कंपनी आउटडोर फोटोग्राफी के साथ-साथ चाइल्ड फोटोग्राफी भी करती है। ब्रायन वोग पेरिस और हार्पर बाजार सिंगापुर जैसी फैशन मैगजीन में भी नजर आ चुके हैं। हॉलीवुड एक्ट्रेस सैंड्रा बुलक और ब्रायन रैंडल की पहली मुलाकात 8 साल पहले 2015 में हुई थी।
सैंड्रा कह चुकी हैं कि जब वे तलाक की प्रक्रिया से गुजर रही थीं, तभी उन्हें ब्रायन के रूप में नया साथी मिला। दोनों ने लंबे समय तक अपने रिश्ते को गुप्त रखा, लेकिन बाद में सैंड्रा ने ब्रायन से अपने संबंधो पर खुलकर बातचीत की। ब्रायन के जाने से फैंस काफी दुखी हैं। सैंड्रा ने अभी तक अपनी ओर से कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।
क्या है ALS बीमारी और कितनी खतरनाक?
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर एंड स्ट्रोक के अनुसार, ALS एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल बीमारी है, जो मोटर न्यूरॉन्स को डैमेज करती है। इस बीमारी के शुरुआत में बांहों और पैरों के मसल्स में वीकनेस से शुरू होती है। धीमे-धीमे शरीर की सारी मसल्स पर से कंट्रोल खत्म हो जाता है। परेशानी ये है कि बीमारी का पता लगने के बाद भी इसका इलाज नहीं हो सकता, क्योंकि यह एक लाइलाज बीमारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।