Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bipasha Basu ने बेटी देवी की शेयर की नई वीडियो, दिखाई लाडली की नर्सरी की एक झलक

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 25 Apr 2023 07:14 PM (IST)

    Bipasha Basu Daughter Devi बिपाशा बसु (Bipasha Basu) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। आए दिन इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ साझा करती रहती है। अब हाल ही ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bipasha Basu,Bipasha Basu daughter,Karan Singh Grover daughter,Devi Basu Singh Grover,baby nursery

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bipasha Basu Daughter: एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) बीते साल 12 नवंबर को बेटी देवी के पेरेंट्स बने। हाल ही में इस कपल ने बेटी का चेहरा रिवील किया था। वहीं अब बिपाशा ने एक बार देवी की एक वीडियो साझा किया है, जिसमे देवी और उनकी नर्सरी को दिखाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिपाशा ने दिखाई देवी की नर्सरी

    अभिनेत्री अक्सर बेटी से साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं। बिपाशा की बेटी पूरे पांच महीने की हो गई है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बेटी और उसकी नर्सरी की एक झलक दिखाई है। शेयर की गई इस वीडियो में देवी अपने प्रैम (PRAM) में लेटी हुई दिखाई दे रही है। बिपाशा ने बेटी की नर्सरी को व्हाईट और लाइट पिंक कलर से सजाया है। इसे शेयर करते हुए बिपाशा ने लिखा, "परम आनंद।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

    बिपाशा ने मनाया देवी का फाइव मंथ बर्थडे

    12 अप्रैल को इस कपल ने अपनी लाडली देवी का फाइव मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर दोनों ने बेटी के साथ मिलकर केक काटा था, जिसकी एक झलक उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की थी। 5 अप्रैल को बिपाशा और करण ने अपने-अपने इंस्टा हैंडल से एक जॉइंट पोस्ट में अपनी बेटी के चेहरे का खुलासा किया था।

    43 साल की उम्र में मां बनीं एक्ट्रेस

    बीते साल बिपाशा बसु ने अगस्त में अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। एक्ट्रेस ने करण से साल 2016 में शादी की थी। शादी के छह साल बाद ये पेरेंट्स बने। इस कपल की लव स्टोरी की बात करें तो फिल्म 'अलोन' के सेट पर पहली मुलाकात हुई थी। सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी रचाई।