Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज की शूटिंग के वक्त डर से कांप गई थी बिपाशा बसु, फिल्म के 20 साल पूरे होने पर साझा किए दिलचस्प किस्से

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 01 Feb 2022 01:10 PM (IST)

    एक्ट्रेस बिपाशा बसु की फिल्म राज को रिलीज हुए 2 दशक हो गए हैं। राज बिपाशा के करियर में मील का पत्थर साबित हुई। इसके बाद अभिनेत्री का पूरा करियर बदल गया और उन्होंने फिर कभी पीछे मुड कर नहीं देखा।

    Hero Image
    Bipasha Basu shiver with fear during shooting of Raaz.

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस बिपाशा बसु की फिल्म राज को रिलीज हुए 2 दशक हो गए हैं। इस फिल्म में बिपाशा ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है, जो अपने पति से प्यार करने वाली महिला की आत्मा का साया है। राज फिल्म बिपाशा के करियर में मील का पत्थर साबित हुई। इसके बाद अभिनेत्री का पूरा करियर बदल गया और उन्होंने फिर कभी पीछे मुड कर नहीं देखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के 20 साल पूरे होने की खुशी में बिपाशा बसु ने फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं। एक्ट्रेस ने बाताया, हम फिल्म के लिए ऊटी में शूट कर रहे थे और हमारे पास शूटिंग के लिए बहुत सारे रात के सीन्स थे। जिसमें मैं जंगल से आ रही एक आवाज की ओर जाती हूं। हमारे बंगले के आस-पास का वातावारण एक दम शांत, डरावना और भयानक था और मुझे ठंड में अकेले जंगल में नाइटी पहनकर जाना होता था।

    View this post on Instagram

    A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu)

    निर्देशक के प्रैंक से कांप गई बिपाशा

    वहीं, बिपाशा ने निर्देशक विक्रम भट्ट द्वारा किए गए प्रैंक को याद करते हुए बताया कि उन्होंने मुझे कैमरे पर रियल एक्सप्रेशन पाने के लिए एक गेम खेला। उनके पास एक बड़ा-सा गोंग था और उन्होंने मुझे रियल एक्सप्रेशन पाने के लिए बजाया और ये पहली बार था, जब उन्होंने मेरे आगे इसको बजाया था। ये इतना डरावना था कि मैं कांप गई और जोर से चिल्लाई। मुझे लगा मेरी रूह, मेरे शरीर को बाहर आ गई और उसके बाद वो गोंग मेरा सबसे बड़ा दुश्मन बन गया।

    फिल्म के कास्ट ने सुनाई डरावनी कहानियां

    फ़िल्म की कास्ट और क्रू के बारे में बात करते हुए बिपाशा ने कहा, रात को सरोज खान, आशुतोष राणा और विक्रम भट्ट समेत हर कोई, डरावनी भूतों की कहानियां सुनाएगा, जो उन्होंने अनुभव की हो। और इन कहानियों ने मेरे डरने के काम को थोड़ा आसान बना दिया।

    साल 2002 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी एक युवा दंपती के आस-पास घूमती है, जो अपने वैवाहिक जीवन को संभालने की कोशिश में ऊटी आते हैं। लेकिन जहां वो रूकते हैं उस घर में एक आत्मा का वास होता है, जो दोनों के रिश्ते को बर्बाद करने की मंशा से उनको हानि पहुंचती हैं। फिल्म में बिपाशा बसु, डीनो मोरिया और आशुतोष राणा ने मुख्य किरदार निभाया है।