Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bipasha Basu ने दिया बेटी देवी का हेल्थ अपडेट, बोली- वह अब बिल्कुल ठीक है

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 04:09 PM (IST)

    Bipasha Basu Update on Devi Health एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने नेहा धूपिया के साथ लाइव चैट के दौरान बिपाशा ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी बेटी देवी के दिल में दो छेद थे। वह जन्म से ही वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (वीएसडी) से पीड़ित थीं। तीन महीने बाद देवी की सर्जरी हुई थी।

    Hero Image
    Bipasha Basu, Bipasha Basu daughter Devi Photo Credit Instagram

     

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bipasha Basu Update on Devi Health: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस बेटी देवी के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार रही है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस लगातार बेटी की तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती नजर आ रही है। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था कि जब उनकी बेटी का जन्म हुआ था तो उनके दिल में दो छेद थे। इस खबर ने सभी हैरान कर दिया थ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइव चैट में बिपाशा ने किया था खुलासा

    एक्ट्रेस ने नेहा धूपिया के साथ लाइव चैट के दौरान बिपाशा ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी बेटी देवी के दिल में दो छेद थे। वह जन्म से ही वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (वीएसडी) से पीड़ित थीं। तीन महीने बाद देवी की सर्जरी हुई थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    वहीं अब एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमे वह पैपराजी से को बेटी की हेल्थ के बारे में बता रही है। इस वीडियो को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है, जिसमे बिपाशा के खार में एक सैलून के बाहर स्पॉट होती है। इस दौरान मौजूद पैप्स उनसे देवी के बारे में पूछते है और वह कहती है, वह अब बिल्कुल ठीक है।

    तीन महीने की देवी का हुआ था ऑपरेशन

    अभिनेत्री ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, "हमारी जर्नी नॉर्मल पेरेंट्स से बिल्कुल अलग रही। यह उस मुस्कान से कहीं अधिक कठिन है, जो अभी मेरे चेहरे पर है। मैं नहीं चाहूंगी कि किसी मां के साथ ऐसा हो। मुझे बेटी के जन्म के तीसरे दिन पता चला था कि उसके दिल में दो छेद हैं। मैंने सोचा था कि मैं इसे शेयर नहीं करूंगी, लेकिन मैं इसे बता रही हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि बहुत सारी मांएं हैं, जिन्होंने इस यात्रा में मेरी मदद की।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

    एक्ट्रेस ने आगे बताया था कि, "हमें समझ नहीं आ रहा था कि वीएसडी क्या है। यह वेंट्रिकुलर सेप्टल दोष है। हम एक बहुत बुरे फेज से गुजरे। हमने इस बारे में अपनी फैमिली से डिस्कस नहीं किया। हम दोनों ही बिल्कुल ब्लैंक हो गए थे। हम सेलिब्रेट करना चाहते थे, लेकिन हम सुन्न थे। शुरुआती पांच महीने हमारे लिए बहुत कठिन रहे, लेकिन देवी पहले दिन से शानदार रही।"