Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bipasha Basu की ढाई साल की बेटी ने अपने हाथों से बनाए क्यूट गणपति, देवी की तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस

    अभिनेत्री बिपाशा बसु (Bipasha Basu) गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की तैयारियों में जुट गई हैं। बिपाशा के साथ उनकी नन्ही परी देवी भी इस उत्सव के लिए तैयार हैं। देवी ने बप्पा की मूर्ति बनाना भी शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस ने उनका एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 27 Aug 2025 10:01 AM (IST)
    Hero Image
    बिपाशा बसु ने शेयर किया वीडियो (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी के मौके पर बाजारों से लेकर हर तरफ रौनक है। हर तरफ बप्पा के स्वागत में पंडाल सज चुके हैं और गणपति विराज चुके हैं। इन दिनों कई जगह पर इको फ्रेंडली गणेश चतुर्थी मनाने का ट्रेंड है। कई सेलेब्स इस खास मौके पर खुद अपने हाथों से बप्पा की मूर्ति बनाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिपाशा बसु ने इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट

    इसमें बिपाशा बसु की ढाई साल की बेटी भी शामिल हो गई हैं। बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें प्यारी देवी अपने हाथों से क्ले के बप्पा बनाती नजर आ रही हैं। बिपाशा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "गणपति बप्पा मोरया।"

    यह भी पढ़ें- Bipasha Basu पर विवादित बयान देने के बाद Mrunal Thakur ने मांगी माफी, कहा- '19 की उम्र में मैंने कई बेतुकी...'

    फैंस ने दिया देवी को आशीर्वाद

    वीडियो में देवी पीले रंग का कुर्ता और सलवार पहने और बालों में चोटी बनाए हुए परिवार के बीच मस्ती करती नजर आईं। वहीं फैंस देवी की एकाग्रता और छोटे-छोटे हाथों से उन्हें मूर्ती बनाते देख उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। एक यूजर ने लिखा,"छोटी बच्ची बहुत मेहनत कर रही है, नन्हीं राजकुमारी। इतने लंबे समय बाद तुम्हें देखकर बहुत अच्छा लगा... गणपति बप्पा तुम्हें हमेशा खुश रखें। गणपति बप्पा मोरया।"दूसरे ने लिखा, "यह बहुत प्यारी है, भगवान इसका भला करे" तीसरे ने लिखा- "छोटी लक्ष्मी मां"। चौथे ने कहा- अपने मम्मी-पापा की तरह ही बहुत टैलेंटेड है। कुछ अन्य ने क्यूट लिटिल आर्टिस्ट और बहुत सुंदर लिखकर देवी का प्रोत्साहन किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

    कब तक चलेगा गणेश उत्सव?

    10 दिवसीय गणेश उत्सव 27 अगस्त से गणेश चतुर्थी के साथ शुरू हो चुका है। 6 सितंबर को ‘अनंत चतुर्दशी’ या ‘गणेश विसर्जन’ पर मूर्तियों के विसर्जन के साथ ये समाप्त होगा।

    शादी के छह साल बाद हुआ बेटी का जन्म

    बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर ने अपनी शादी के छह साल बाद, 12 नवंबर, 2022 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने अपनी बेटी का नाम रिवील किया था। तस्वीर में उन्होंने लिखा था, "12.11.2022. देवी बसु सिंह ग्रोवर। मां के प्यार और आशीर्वाद का साकार रूप अब यहां है, और वह दिव्य हैं।" बता दें कि बेटी के जन्म के बाद से एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से दूर हैं और सारा ध्यान बेटी की परवरिश में ही लगा रही हैं।

    यह भी पढ़ें- 23 साल पहले आई सुपरहिट Horror Movie जिसे देख दहल गया था देश, रियल हॉन्टेड प्लेस पर हुई थी शूटिंग