Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss Telugu Season 3 Winner: जानें- कौन हैं विनर राहुल सिप्लीगुंज, जिन्होंने जीती ट्रॉफी और 50 लाख रुपये

    Bigg Boss Telugu Season 3 Winner आंध्रप्रदेश के मशहूर गायक राहुल सिप्लीगुंज बिग बॉस तेलुगू सीजन 3 के विनर बन गए हैं।

    By Mohit PareekEdited By: Updated: Mon, 04 Nov 2019 09:12 AM (IST)
    Bigg Boss Telugu Season 3 Winner: जानें- कौन हैं विनर राहुल सिप्लीगुंज, जिन्होंने जीती ट्रॉफी और 50 लाख रुपये

    नई दिल्ली, जेएनएन। कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस में अभी विनर के लिए जंग जारी है और प्रतिभागी लगातार खिताब के लिए लड़ रहे हैं। इस खिताब के लिए बिग बॉस के घर में साजिश, ड्रामा, टास्क का सामना किया जा रहा है। वहीं बिग बॉस तेलुगू को अपना विनर मिल गया है, जिसका नाम है गायक राहुल सिप्लीगुंज। 93 दिनों तक घर में रहने के बाद राहुल तीसरे सीजन के विनर बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनल राउंड में राहुल सिप्लीगुंज के साथ श्रीमुख, वरुण संधेश, बाबा भास्कर और अली रजा पहुंचे थे। उसके बाद राहुल सिप्लीगुंज और श्रीमुखी रेस में बाहर हो गए और राहुल ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है। राहुल सिप्लीगुंज को विनर बनने के बाद एक ट्रॉफी और 50 लाख रुपये से सम्मानित किया गया है। स्टार मा पर प्रसारित होने वाले इस रिएलिटी शो को तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन होस्ट कर रहे थे।

    तीसरे सीजन के विनर की घोषणा नागार्जुन और चिरंजीवी ने की। बता दें कि राहुल सिप्लीगुंज तेलुगू लोक गायक, प्लेबैक सिंगर, गीतकार और म्यूजिशियन हैं। वो अपने गाने मगारथी से काफी फेमस हुए है और उन्हें हैदराबादी, तेलंगाना फॉक गानों के लिए जाना जाता है। उन्होंने 30 से अधिक फिल्मों में गाने गाए हैं और उनका लेटेस्ट गाना था हिजरा।

    बिग बॉस तेलुगू सीजन-3 का सफर 93 दिनों का था और अब सीजन पूरा हो गया है। शो की शुरुआत 21 जुलाई से हुई थी और 15 लोगों ने घर में एंट्री ली थी। शो के शुरुआत में शिवा ज्योति, रोहित नोरी, पुनर्नवी भूपलम, हेमा, राहुल सिपिगुंज, अली रजा, रविकृष्ण, आशु रेड्डी, जाफर बाबू, हिमाजा रेड्डी, बाबा भास्कर, वरुण संधेश, वीथिका शेरू, अली रजा, महेश वीटा और श्रीमुखी ने घर का हिस्सा बने थे।