Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bigg Boss Tamil 6: कमल हासन ने बिग बॉस तमिल सीजन 6 में की धमाकेदार वापसी, जानें इस बार कौन-कौन है शो का हिस्सा

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 11:57 AM (IST)

    Bigg Boss Tamil टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस हिंदी के साथ-साथ 5 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया जाता है। अब शो के हिंदी वर्जन के बाद बिग बॉस तमिल सीजन 6 को भी स्ट्रीम कर दिया गया है। शो को सुपरस्टार कमल हासन होस्ट कर रहे हैं।

    Hero Image
    Bigg Boss Tamil 6: Kamal Haasan returns with a bang in Bigg Boss Tamil season 6.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss Tamil 6:  टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस हिंदी के साथ-साथ कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रासारित होता है। हिंदी के बिग बॉस की शुरू होने के बाद अब तमिल भाषा में प्रसारित होने वाले शो की भी शुरुआत हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शो को हर बार की तरह तमिल मेगास्टार कमल हासन होस्ट कर रहे हैं। उन्होंने अपने इस शो में बीस कंटेस्टेंट का स्वागत किया जो इस खिताब को जीतने के लिए लगभग 100 दिन घर के अंदर रहेंगे हैं और एक-दूसरे के अपने गेम से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

    इन कंटेस्टेंट ने लिया भाग

    जीपी मुथु, शिविन गणेशन, अजीम, असल, रॉबर्ट मास्टर, आयशा, सरीन, मणिकांत राजेश, रचिता महालक्ष्मी, विक्रमन, एडीके(आर्यन दिनेश कानगरत्नम), अमुधवन, क्विन्सी, शांति, वीजे कथिरावन, माहेश्वरी चाणक्य, निवा, रामासामी, धनलक्ष्मी और श्रीलंका की न्यूजरीडर जननी ने भी शो में बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया है।

    ऐसी है तमिल बिग बॉस की थीम

    जानकारी के मुताबिक इस बार तमिल बिग बॉस के घर को डिजाइन किया गया है। इस बार बिग बॉस तमिल जेल की थीम पर आधारित होगा, जहां कंटेस्टेंट को पिंजरे जैसा दिखने वाले रूम में रखा जा रहा है। बिग बॉस तमिल का ये सीजन 6 स्टार विजय टीवी और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kamal Haasan (@ikamalhaasan)

    6 भाषाओं में प्रसारित होता है बिग बॉस

    आपको बता दें कि बिग बॉस हिंदी के अलावा 5 क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया जाता है, जिससे वहां के सुपरस्टार होस्ट करते हैं। बिग बॉस हिंदी को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते हैं, जबकि तमिल बिग बॉस को-कमल हासन, तेलुगु बिग बॉस को- नागर्जुन, कन्नड़ बिग बॉस को- किच्चा सुदीप, मराठी बिग बॉस को- महेश मांजरेकर, मलयालम बिग बॉस को- मोहनलाल होस्ट करते हैं।  

    वहीं, बात अगर हिंदी बिग बॉस की करें तो ये शो अपने आने वाले एपिसोड के साथ और भी दिलचस्प होता जा रहा है, जहां कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते हुए दिख रहे हैं। जबकि पिछले एपिसोड में शो में किए कंटेस्टेंट पर चोरी के आरोप भी लग रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: घर के इस सदस्य पर लगा चोरी का आरोप, टीना दत्ता के जबरदस्ती गले पड़ने से चिढ़े अब्दु राजिक