Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट याशिका आनंद की कार ने डिलीवरी बॉय को मारी टक्कर, एक्ट्रेस ने किया अपना बचाव

    By Vineet SharanEdited By:
    Updated: Mon, 07 Oct 2019 12:29 PM (IST)

    बिग बॉस तमिल की पूर्व कंटेस्टेंट यशिका आनंद की कार ने एक डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मारी दी जिससे वह घायल हो गया। एक्ट्रेस यशिका ने कई पोस्ट डालकर अपना बचाव किया है।

    बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट याशिका आनंद की कार ने डिलीवरी बॉय को मारी टक्कर, एक्ट्रेस ने किया अपना बचाव

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस तमिल की पूर्व कंटेस्टेंट याशिका आनंद की कार ने एक डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मारी दी, जिससे वह घायल हो गया। अब एक्ट्रेस याशिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कई पोस्ट डालकर अपना बचाव किया है। याशिका ने लिखा, मैं सिर्फ मानवता के लिए कार से उतरी (जबकि कितने लोग मुझे जानते हैं और वहां मेरे लिए कितना खतरा था) और दौड़ते हुए हादसे की शिकार कार को देखने गई। मैं देखने गई थी कि क्या वे लोग ठीक हैं और किसी को मदद की जरूरत तो नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट पर उठाए सवाल

    याशिका ने आगे लिखा, और मैं मीडिया रिपोर्ट में देखती हूं कि लोग कह रहे हैं कि मैं कार से भाग गई। मैंने कैब की और वहां से चली गई। हे भगवान, मैं आपको बताती हूं कि मैं वहां तब तक थी जब तक वहां से ड्राइवर और को-पैसेंजर स्टेशन तक नहीं चले गए। मैं वहां एक गवाह की तरह थी। न कि एक भगोड़े की तरह। मुझे नहीं लगता कि पुलिस इतनी आसानी से मूर्ख बनेगी और मुझसे कोई सवाल भी पूछेगी। वह जानते हैं कि मैं वहां देखने गई थी कि क्या हुआ है। फिर लोग कहने लगे कि यह उनकी कार है और वह कार चला रही थीं। वगैरह-वगैरह।

    जोड़ा जा रहा मेरा नाम

    याशिका ने आगे लिखा कि बस मसालेदार खबरें बनाने के लिए इसमें उनका नाम जोड़ा जा रहा है। आसपास के होटल के सीसीटीवी कैमरे की जांच से पता चल जाएगा कि मैं इस हादसे का हिस्सा ही नहीं हूं। रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब याशिका आनंद अपने एक दोस्त के साथ कार से आ रही थीं। वहां मौजूद लोगों ने आरोप लगाया है कि हादसे के बाद याशिका आनंद ने कैब ली और वहां से निकल गईं। पुलिस ने मामले का जांच शुरू कर दी है। 

    comedy show banner
    comedy show banner