Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 3: मुनीषा ने की बिग बॉस के घर में टैरो कार्ड रीडिंग, रैपर Naezy के बारे में कर दी ये भविष्यवाणी

    Updated: Mon, 24 Jun 2024 01:31 PM (IST)

    बिग बॉस ओटीटी 3 शुरू होते ही सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार घर के अंदर एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। कुछ कंटेस्टेंट आपस में बॉन्डिंग बनाने में लगे हैं तो कुछ ने पहले दिन ही बिग बॉस के घर को अखाडा बना लिया। हालांकि इन सबके बीच कंटेस्टेंट बनकर आई टैरो कार्ड रीडर ने बाकी सदस्यों को लेकर भविष्यवाणी की।

    Hero Image
    मुनीषा खटवानी ने की टैरो कार्ड रीडिंग (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का तीसरा (Bigg Boss OTT 3) सीजन ओटीटी पर शुरू हो गया है। इसमें शामिल हुए कंटेस्टेंट धीरे-धीरे अपना गेम खेलना शुरू कर रहे हैं। पहले ही दिन घर में कई कंटेस्टेंट के बीच खाने की चीजों को लेकर बहस देखने को मिली। वहीं, कुछ के बीच अच्छी बॉन्डिंग भी हुई। इस बार शो में सेलेब्रिटी टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी भी शामिल हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुनीषा धीरे-धीरे करके शो के कंटेस्टेंट के साथ अच्छी बॉन्डिंग करने की कोशिश कर रही हैं। अब हाल ही में उनका एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें वह बाकी कंटेस्टेंट का फ्यूचर प्रिडिक्ट करते हुए नजर आ रही हैं।

    यह भी पढ़ें: 'सब रट के आया है', Lovekesh Kataria ने BB OTT 3 में किया एल्विश यादव को कॉपी, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

    शिवानी के लिए कही ये बात

    जियो सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शो का एक प्रोमो शेयर किया है। इसमें मुनीषा खटवानी घर में बैठकर नैजी, चन्द्रिका, विशाल और शिवानी के साथ बैठकर टैरो कार्ड रीडिंग करते हुए नजर आ रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    इस सबसे पहले वह शिवानी का फ्यूचर प्रिडिक्ट करती हैं और कहती हैं कि आप जो कुछ भी करेंगी न, लोग आपकी तारीफ करेंगे। आप अपने टैलेंट को आगे बढ़ाओ और अपने आप के ऊपर शक मत करो।

    नैजी का फ्यूचर किया प्रिडिक्ट

    इसके बाद मानुषी, नैजी को कार्ड पिक करने के लिए कहती हैं। उनका फ्यूचर प्रिडिक्ट करते हुए मानुषी कहती हैं कि इसमें बहुत ज्यादा मेहनत है। इसके लिए आपको थोड़ा हार्ड वर्क भी करना होगा।

    इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर भी बने शो का हिस्सा

    इस बार बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को होस्ट अनिल कपूर कर रहे हैं और इसमें 16 कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं, इसमें अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, दीपक चौरसिया, नैजी और लवकेश कटारिया समेत कई लोग शामिल हैं। सबसे ज्यादा इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर इसका हिस्सा हैं। वहीं रणवीर शौरी, साई केतन राव समेत सेलेब्स भी शो का हिस्सा हैं।

    यह भी पढ़ें: BB OTT 3 Highest Paid: बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट को मिल रही सबसे ज्यादा फीस? नाम जानकर लगेगा जबरदस्त झटका