Sofia Hayat Hospitalised: फिर बिगड़ी सोफिया हयात की तबीयत, बोलीं- मुझे मौत जैसा...
सोफिया हयात अपनी तबीयत के चलते एक बार भी सुर्खियों में है। सोफिया की अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें चेल्सी और वेस्टमिंस्टर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी कुछ मेडिकल जांच कराई जा रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Sofia Hayat Hospitalised: बिग बॉस सीजन 7 (Bigg Boss 7) में नजर आ चुकी मॉडल और टीवी स्टार सोफिया हयात (Sofia Hayat) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सोफिया को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इस बारे में खुद मॉडल ने अपडेट दिया है। धार्मिक रिचुअल्स को फॉलो करने वाली सोफिया बेहोश होकर जमीन पर गिर गई थी।
अस्पताल में एडमिट हुईं सोफिया
फोटो / इंस्टाग्राम सोफिया हयात
ई-टाइम्स की खबर के मुताबिक, सोफिया हयात ने कहा है कि अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें चेल्सी और वेस्टमिंस्टर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मैं बेहोश होकर जमीन पर गिर गई थी। मेरा हाल फिलहाल ठीक नहीं है। मेरी कुछ मेडिकल जांच कराई गईं हैं, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि हर्निया की समस्या हो गई है, जिसके लिए अगले सप्ताह मैं हर्निया स्पेशलिस्ट को दिखाऊंगी। ये मेरे साथ हो सकता है कि क्योंकि अधिक योगा करने की वजह से ये परेशानी मुझे हो सकती है। इस दौरान मैं खुद को आराम दे रही हूं और बड़ी ही सावधानी के साथ वक्त बिता रही हूं। ज्यादा एक्सरसाइज की वजह से मुझे इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक सोफिया हयात का मानना है कि मेरी तबियत इतनी बिगड़ गई है, जिसकी वजह से एक बार तो मुझे मौत जैसा अनुभव हुआ है। मेरे शरीर के सभी अंग धीरे-धीरे खराब हो रहे हैं।
2017 में रचाई थी शादी
फोटो / इंस्टाग्राम सोफिया हयात
सोफिया की इससे पहले भी शादी हो चुकी है। हालांकि यह शादी ज्यादा चली नहीं थी और उनका तलाक हो गया था। सोफिया हयात ने साल 2017 में रोमानियन बॉयफ्रेंड व्लाद स्तानेस्कू से शादी की थी। हालांकि एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया और सोफिया ने व्लाद को एक राक्षस और धोखेबाज आदमी बताया था।
नन बनीं थी सोफिया
फोटो / इंस्टाग्राम सोफिया हयात
कुछ सालों पहले सोफिया ने ऐलान किया था कि उन्होंने आध्यात्मिकता का रास्ता चुन लिया है। अब वह नन बन गई हैं और वह कभी मेकअप नहीं करेंगी और न ही शादी करेंगी। नन बनकर खुद को गाया मदर कहने वाली सोफिया हयात ने एक साल बाद ही उन्होंने आध्यात्मिकता को त्याग दिया था। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।