Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 9 फेम प्रिया मलिक का 4 महीने का बेटे अस्पताल में हुआ एडमिट, बताया क्या हुई थी बीमारी

    Updated: Sun, 28 Jul 2024 04:28 PM (IST)

    कवि प्रिया मलिक ने इस साल के शुरुआत में अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों बटोरी । वहीं अप्रैल में उन्होंने बेटे को जन्म दिया और सोशल मीडिया पर फैंस को चेहरा भी दिखाया । अब एक बार फिर एक्ट्रेस चर्चा में हैंं जिसके बाद से एक्ट्रेस के फैंस उनके और उनके बेटे के लिए दुआ कर रहे हैं।

    Hero Image
    प्रिया मलिक का बेटा ( फोटो इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 9  में नजर आ चुकी  प्रिया मलिक इस साल के शुरुआत में मां बनीं थी। उन्होंने शादी के दो साल बाद बेटे को जन्म दिया था। अब मां बनने के चार महीने बाद एक्ट्रेस ने अपने लाडले जोरावर को लेकर एक बात का जिक्र किया है, जिसके बाद से एक्ट्रेस के फैंस उनके और उनके बेटे के लिए दुआ कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिया मलिक के बेटे की तबीयत हुई खराब

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिया मलिक के बेटा पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से तेज बुखार से जूझ रहा है, जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मलिक ने अपने दुखद अनुभव का विवरण देते हुए बताया, “ 20 जुलाई की सुबह एक्ट्रेस आपातकालीन स्थिति में अपने बेटे को अस्पताल लेकर गई। उस वक्त जोरावर 103 डिग्री बुखार से पीडित थे। एक छोटे बच्चे के लिए ये काफी खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकता है।

    यह भी पढ़ें-  Bigg Boss 9 फेम प्रिया मलिक के घर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस शादी के दो साल बाद बनीं मां

    2 दिन तक उसे पैरासिटामोल पर रखा गया

    आगे रिपोर्ट में बताया है कि,  उनके बेटे को 2 दिन से पैरासिटामोल पर रखा गया। इतना ही नहीं उनके बेटे को इंजेक्शन दिया, ड्रिप लगी और फिर वो घर वापस आया। इसके बाद एक्ट्रेस के बेटे की हालत फिर से बिगड़ गई और एक बार फिर बुखार आने से एक्ट्रेस की चिंता बढ़ गई। 22 जुलाई को बुखार फिर से 102 पर आ गया। इसलिए हमें उसे फिर से अस्पताल ले जाना पड़ा। 

    एंटीबायोटिक कोर्स पर है बेटा

    डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि उनके बच्चे को यूरिनरी इन्फेक्शन हो सकता है और इसके लिए फिर जोरावर को एंटीबायोटिक कोर्स पर रखा गया। ऐसे में प्रिया का मानना है कि घर में जो भी आता है जोरावर उनकी गोद में ले लेता है। ऐसे में ये कारण इन्फेक्शन का हो सकता है। 

    2022 में हुई थी शादी 

    आपको बता दें कि प्रिया मलिक और बिजनेसमैन करण बक्शी साल 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे, ये एक्ट्रेस की दूसरी शादी है। इससे पहले साल 2008 में उनकी शादी भूषण मलिक से हुई थी, लेकिन साल 2018 में उनका तलाक हो गया।

    यह भी पढ़ें- मां बनने वाली हैं बिग बॉस फेम Priya Malik, शेयर की गोद भराई की तस्वीरें