Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस' एक्स कंटेस्टेंट RJ Pritam के साथ गुंडों ने की मारपीट, कपल को बचाने के दौरान हुए घायल

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Mon, 09 Mar 2020 03:19 PM (IST)

    बिग बॉस 8 के फाइनलिस्ट और आरजे प्रीतम सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनके शरीर पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं।

    'बिग बॉस' एक्स कंटेस्टेंट RJ Pritam के साथ गुंडों ने की मारपीट, कपल को बचाने के दौरान हुए घायल

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'बिग बॉस 8' के फाइनलिस्ट और फेमस रेडियो जॉकी आरजे प्रीतम सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनके शरीर पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं। तस्वीरें शेयर करने के साथ प्रीतम ने पूरे हादसे के बारे में भी बताया है साथ में मुंबई पुलिस को टैग किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीतम ने ट्विटर पर कुछ फोटोज़ शेयर कीं जिनमें उनके हाथ पर चोट पर निशान दिख रहे और माथे पर चोट लगी दिख रही है। तस्वीर में उनकी पीठ पर भी चोट के कई निशान नजर आ रहे हैं। इसी तस्वीर के साथ प्रीतम ने ये बताया कि उनके साथ गुंड़ों ने मारपीट की है। फोटो शेयर करते हुए प्रीतम ने लिखा, ‘गुंडो ने बीती रात बहुत मारपीट की जिसके बाद मुझे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया’।

    कैसे हुआ हादसा :

    फोटो से पहले प्रीतम ने ट्वीट कर पूरे हादसे की जानकारी दी। प्रीतम ने लिखा, ‘हादसा बांगुर नगर सिग्नल एरिया का है। कुछ गुडें एक लड़का और लड़की को बुरी तरह पीट रहे थे। मैं उस रास्ते से गुज़र रहा था मैंने ये सब देखा तो अपनी कार रोकी और उन्हें बचाने की कोशिश की। इस दौरान उन गुडों ने मेरे साथ भी मारपीट की, मेरे कार को नुकसान पहुंचाया। @MumbaiPolice #ShivSena उस लड़के को बहुत चोट आई है वो हॉस्पिटल में एडमिट है’।

    प्रीतम ने वीडियो शेयर कर बताई पूरी कहनी :

    वीडियो शेयर कर प्रीतम ने बताया कि 'मैं और मेरी पत्नी जुहू से वापस लौट रहे थे तभी मेरी पत्नी ने देखा कि तीन लोग एक लड़की और लड़के को परेशान कर रहे थे, वो लोग बहुत डरे हुए थे, लड़का लड़की को बचाने की कोशिश कर रहा था। तीनों गुंडों ने लड़की के साथ बदतमीजियां कीं, आप समझ सकते हैं बदतमीजी किस लेवल की। सुबह के चार बजे उन लड़कों ने लड़की को छेड़ा, लड़के को ईंट से मारा उसका सिर फाड़ दिया। मेरी पत्नी ने कहा कि क्या हम कुछ नहीं कर सकते। मैंने कहा हां कर सकते हैं, उसके बाद मैं गया और मैंने लड़के को करीब एक घंटे तक बचाने की कोशिश की। इस दौरन उन गुंडों ने मुझे भी घूंसे मारे, मेरी कार को नुकसान पहुंचाया। ये सब देखकर मेरी पत्नी घबरा गई और उसे पैनिक अटैक आ गया। वो लड़की उनसे भीग मांगती रही कि उन्हें जाने दें। लेकिन वो तीन लड़के देखते ही देखते 10 हो गए'। प्रीतम ने आगे कहा 'इस दौरान हमने पुलिस को  बहुत फोन किए लेकिन कोई नहीं आया। ये मर्दानगी नहीं होती ये बुजदिली होती है'।