Abdu Rozik Arrest: अरेस्ट नहीं हुए अब्दू रोजिक, सिंगर की टीम ने अब दी सफाई?
Abdu Rozik Controversy दुंबई के फेमस सिंगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब्दू रोजिक को लेकर इस वक्त चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी की खबरों को लेकर वह सुर्खियों में आ गए हैं। अब सिंगर की टीम ने ताजा बयान जारी करते हुए बड़ी जानकारी दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया स्टार दुबई के सिंगर अब्दू रोजिक को भला कौन नहीं जानता। सलमान खान के शो बिग बॉस सीज़न 16 से भारत में खास पहचान बनाने वाले अब्दू का नाम फ़िलहाल विवादों में घिरा हुआ है। ख़बर है कि उन्हें दुबई एयरपोर्ट से पुलिस ने अरेस्ट किया है। लेकिन अब इस मामले पर अब्दू रोजिक की टीम का ताज़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस पूरी विवाद को लेकर सफाई दी है।
इसके अलावा अब्दू रोजिक की टीम ने उनकी गिरफ्तारी की खबर फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की वार्निंग दी है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और अब्दू की टीम का क्या बयान है।
विवाद पर अब्दू की टीम का बयान
अब्दू रोजिक की टीम ने उनके पुलिस अरेस्ट मामले को लेकर खुलकर बात की है। उनको मैनेजिंग करने वाली एजेंसी एस-लाइन प्रोजेक्ट ने द खलीज टाइम्स को दिए एक बयान में साफ कहा है- सबसे पहली बात तो ये है कि अब्दू रोजिक को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया, उन्हें पूछताछ के लिए सिर्फ और सिर्फ हिरासत में लिया गया था।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss फेम अब्दु रोजिक दुबई में गिरफ्तार, चोरी का लगा आरोप; भारत में ED ने भी की थी पूछताछ
अब पुलिस ने उनको रिहा कर दिया है और आज शाम दुबई में एक इवेंट में बतौर गेस्ट शामिल होंगे। इसके अलावा उनकी टीम ने कहा है कि उनके खिलाफ जो भी इस तरीके की झूठी अफवाहें फैलाई जा रही है कि वह गिरफ्तार हुए हैं। वह सब बेबुनियाद और गलत हैं। यह सब अब्दुल रोजिक की छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है।
जो भी ऐसा कर रहा है उसके खिलाफ हम सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। इस तरह से अब्दू रोजिक की टीम की तरफ से मामले को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार विवादों को लेकर अब्दू रोजिक का नाम विवादों में रहा है बीते साल भारत में एक मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर ईडी उनसे पूछताछ कर चुकी है।
सलमान के फेवरेट हैं अब्दू
दरअसल अब्दू रोजिक बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के काफी फेवरेट माने जाते हैं।उनके रियलिटी शो बिग बॉस16 में नजर आए थे। कई मौकों पर दुबई में भी सलमान और उनकी मुलाकातें होती रहीं हैं। बता दें कि बिग बॉस में शानदार खेल को लेकर अब्दू ने इंडियन ऑडियंस का दिल बखूबी जीता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।