Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने एक बार फिर किया 'गर्मी' गाने का हुक स्टेप, देखें वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 08 Nov 2020 07:49 AM (IST)

    Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar बिग बॉस 14 के घर के सदस्य अली गोनी और जैस्मीन भसीन पवित्रा पूनिया और एजाज खान निक्की तंबोली और जान कुमार सानू भी अलग-अलग ...और पढ़ें

    Hero Image
    सलमान खान सलमान यूसुफ और पुनीत पाठक के साथ गर्मी गाने पर डांस करते हैंl

    नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 14 का वीकेंड का वार आ चुका है और इस बार कुछ शानदार परफॉर्मेंस घर में देखने को मिलेगीl अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलैक ने फिल्म बीवी नंबर 1 के गाने पर शानदार डांस कियाl वहीं सलमान खान गर्मी गाने पर दो अन्य कोरियोग्राफर के साथ डांस करते नजर आते हैंl इसके अलावा घर के अन्य सदस्य अली गोनी और जैस्मीन भसीन पवित्रा पूनिया और एजाज खान, निक्की तंबोली और जान कुमार सानू भी अलग-अलग गानों पर डांस करते नजर आते हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अली गोनी अभी भी क्वारंटाइन में होने के चलते उन्हें घर के अलग कंपार्टमेंट में रखा गया हैl इसके पहले के एपिसोड में अली गोनी और जैस्मीन भसीन के बीच जोरदार लड़ाई होते देखी गईl अली जैस्मीन पर आरोप लगाते है कि वह पक्षपात पूर्ण तरीके से निर्णय ले रही है लेकिन अब दोनों एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैl रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला 'बीवी नंबर वन' के गाने पर डांस करते हैं।

    वहीं राहुल वैद्य आई एम द बेस्ट गाने पर डांस करते हैंl इसके अलावा बिग बॉस के घर में कुछ नए गेस्ट भी आते हैंl इसमें रेमो डिसूजा, सलमान यूसुफ, पुनीत पाठक और शक्ति मोहन साथ आते हैंl सलमान खान इन सबके साथ गर्मी गाने के हुक स्टेप्स पर डांस करते हैंl इसके पहले भी सलमान ऐसा कर चुके हैं और उन्हें इस गाने पर डांस करते देखना मजेदार लगता हैl

    इस बार का बिग बॉस पहले के मुकाबले काफी अलग हैl इसमें सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान तूफानी सीनियर्स के तौर पर भी नजर आ चुके हैl वहीं शो से अब तक सारा गुरपाल, शहजाद देओल, कविता कौशिक और निशांत सिंह मलकानी बाहर जा चुके हैl वहीं शो में कुछ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी आए है और इनमें हालिया नाम अली गोनी का हैl सलमान खान पिछले कई वर्षों से इस शो को होस्ट कर रहे हैl