Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13 Update: टूट गया 'Sid-Naaz', जमकर हो रही हैं सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल में लड़ाई

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jan 2020 07:16 AM (IST)

    Bigg Boss 13 Update पहला राउंड हारने के बाद शहनाज़ गिल सिद्धार्थ शुक्ला पर जमकर भड़ास निकालती हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bigg Boss 13 Update: टूट गया 'Sid-Naaz', जमकर हो रही हैं सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल में लड़ाई

    नई दिल्ली, जेएनएनl आज के बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच की दूरियां बढ़ती नजर आती हैं। सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल से कहते हैं कि वह उनसे बिग बॉस के घर के बाहर कभी कोई रिश्ता नहीं रखेंगी और उनसे कभी कोई संपर्क भी नहीं रखेंगेl हालांकि उनकी सबसे ज्यादा अटैचमेंट उन्ही के साथ हुई हैl वह उनके लिए सिगरेट की समान हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह जानते हैं कि सिगरेट उनके लिए हानिकारक है लेकिन वह चाह कर भी नहीं छोड़ पा रहे हैंl इसके बाद शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को मनाती नजर आती हैl हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला मानते नहीं हैl इसके बाद घर में खाने को लेकर रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा के बीच लड़ाई होती हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Aaj captaincy task mein @ShehnaazGill phir khelengi apna tedha game! Kya @realsidharthshukla ho jayenge unke against? Dekhiye aaj raat 10:30 baje. Anytime on @voot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    बाद में यह लड़ाई पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई तक पहुंच जाती है। इसके बाद घर में मकड़ी के अंडे का खेल शुरू होता हैl इसमें आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला हिस्सा नहीं ले सकतेl खेल शुरू होता है और पहला राउंड पारस छाबड़ा और विशाल आदित्य सिंह की जबरदस्त जोर आजमाइश के कारण रद्द हो जाता हैl सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल एक दूसरे पर कटाक्ष करना शुरू करते हैl शहनाज गिल कहती है कि रश्मि देसाई और आसिम रियाज़ ने उन्हें सेव किया है इसलिए वह उनकी साइड से ही खेलेंगी।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Unfair sanchaalak @vishalsingh713 ki wajah se kya sabhi gharwalon ko milegi sazaa? Watch this tonight at 10:30 PM. Anytime on @voot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    पहला राउंड हारने के बाद शहनाज़ गिल सिद्धार्थ शुक्ला पर जमकर भड़ास निकालती हैं। इस बार का बिग बॉस के पहले के मुकाबले हिंसक हैl इसके चलते यह ज्यादा लोकप्रिय और चर्चित भी हैl सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल इस बार के बिग बॉस के सबसे चर्चित सदस्य हैl लोगों को इनकी बॉन्डिंग ज्यादा पसंद हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Iss ghar ke inn iconic fights mein kisne kiya aapko entertain? Watch #BB13 tonight at 10:30 PM. Anytime on @Voot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    हालांकि अब दोनों के रास्ते अलग नजर आ रहे हैंl इस बार के बिग बॉस में आसिम रियाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जमकर बहस और लड़ाई भी हुई हैंl इसके चलते दोनों यह खेल खेल भी नहीं रहे हैंl