Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13 Update: सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई में फिर हुई दोस्ती, पारस की मां ने माहिरा से दूर रहने के लिए कहा!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jan 2020 07:17 AM (IST)

    Bigg Boss 13 Update पारस छाबड़ा की मां उनसे कहती हैं कि उन्हें भी माहिरा शर्मा को किस करना पसंद नहीं हैंl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bigg Boss 13 Update: सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई में फिर हुई दोस्ती, पारस की मां ने माहिरा से दूर रहने के लिए कहा!

    नई दिल्ली, जेएनएनl आज के बिग बॉस में एक बार फिर घरवालों के सदस्य उनसे मिलने आते हैंl सबसे पहले सिद्धार्थ शुक्ला की मां आती है और वह उनसे लिपट कर रोने लगती हैंl इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां को चुप कराते हैं और घरवालों से मिलवाते हैंl सिद्धार्थ शुक्ला की मां उन्हें कहती हैं कि उन्हें शांत और खुश रहना चाहिए, जैसे की वह अभी हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताकि वह घरवालों के साथ-साथ सभी का मनोरंजन कर सकेl इसके अलावा वह घरवालों से मिलती हैl सभी को सिद्धार्थ शुक्ला की मां अच्छी लगती हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    @parasvchhabrra ki mummy ne ghar mein aakar di unhe kuch warning! Watch this tonight at 10:30 PM. Anytime on @Voot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    इसके बाद घर में पारस छाबड़ा की मां आती हैl वह पारस छाबड़ा से कहती हैं कि उन्हें भी माहिरा शर्मा को किस करना पसंद नहीं और उन्हें मायरा शर्मा को छोड़कर अब अपना खुद का खेल शुरू करना चाहिएl वह पहले हफ्ते में बहुत अच्छा खेल रहे थे लेकिन बाद में अब वह स्लो हो गए हैंl इसके बाद घर में रश्मि देसाई के भतीजा और भतीजी आती हैंl वह घर में सभी से मिलते हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    @madhurimatuli explains to @ShehnaazGill that she should be strong, take care of herself & not get distracted by @realsidharthshukla ! Watch #BB13 tonight at 10.30 PM. Anytime on @voot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की वह दोस्ती भी करा कर जाते हैंl रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला को प्यार से आपस में बात करते हुए भी देखा जाता हैl वहीं माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा की मां की बॉन्डिंग भी देखने लायक होती है। गौरतलब है कि इस बार का बिग बॉस पहले के मुकाबले अधिक विवादित हैl कई लोग एक दूसरे के साथ हाथापाई भी कर चुके हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Jail mein kaid @vishalsingh713 aur @madhurimatuli ke saath ho gayi @artisingh5 ki ladaayi! Dekhiye aaj raat 10:30 baje. Anytime on @Voot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    इसी के चलते मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह बिग बॉस के जेल में भी बंद हैl इस बार के बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज़, शहनाज गिल, रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा जैसे कंटेस्टेंट बहुत फेमस हुए हैंl इसी के चलते बिग बॉस में फिनाले को दो बार आगे बढ़ाया गया हैl इस बार के बिग बॉस में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैंl