Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13 Update: घर के काम को लेकर शहनाज़ गिल की पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा से हुई लड़ाई!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jan 2020 11:38 PM (IST)

    Bigg Boss 13 Update शहनाज़ गिल की पहले पारस छाबड़ा से और फिर माहिरा शर्मा से घर के बर्तन धोने को लेकर लड़ाई होती हैl

    Bigg Boss 13 Update: घर के काम को लेकर शहनाज़ गिल की पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा से हुई लड़ाई!

    नई दिल्ली, जेएनएनl आज के बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की मस्ती एक बार फिर दिखाई देती हैl इसके बाद घर में फेमस सेलिब्रिटी कुक विकास खन्ना आते हैं और वह घर वालों को दो टीमों में बांटकर खाना बनवाते हैंl इसमें सिद्धार्थ शुक्ला की टीम जीत जाती है और उनकी टीम को विकास खन्ना के हाथों बनाया गया स्पेशल आइटम खाने का मौका मिलता हैl वहीं दूसरी टीम को मात्र कॉन्सिलिएशन प्राइस के साथ संतोष करना पड़ता हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद घर में एक जबरदस्त कॉमेडी शो होने की घोषणा बिग बॉस करते हैंl इसके बाद घर में हर्ष लिंबाचिया आते हैं और वे घरवालों की बातों को अंडरस्टैंड कर उन्हें कॉमेडी करने के टिप्स और कुछ पंचेस सिखा कर जाते हैंl गौरतलब है कि बिग बॉस यह घोषणा करते हैं कि घर वालों के बीच हमेशा लड़ाई होती रही है और उन्हें लगता है कि अभी भी उनके मन में एक दूसरे के बारे में कहने के लिए कुछ है और वह इसके चलते सभी को मौका देते हैं कि वह कॉमेडी के माध्यम से अपनी बात कह सकेl

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #BiggBoss ke ghar mein aaye @haarshlimbachiyaa30 sikhaane gharwalon ko roast comedy ka chapter. Dekhiye aaj ka yeh mazedaar episode raat 10:30 baje. Anytime on @Voot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    इसके बाद घर में शहनाज़ गिल की पहले पारस छाबड़ा से घर के बर्तन धोने को लेकर लड़ाई होती है फिर उनकी लड़ाई बढ़कर माहिरा शर्मा तक पहुंच जाती हैंl हालांकि सिद्धार्थ उन्हें ऐसा नहीं करने की सलाह देते है लेकिन वह नहीं मानती और लड़ती रहती हैंl फिर बिग बॉस कॉमेडी शो की शुरुआत होती है और घरवाले इस शो का जमकर लुत्फ़ उठाते नजर आते हैंl

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Sabhi gharwale aaj denge ek doosre ko laughter ka dose! 🤣 Don't miss this roast session, tune in tonight at 10:30 PM. Anytime on @voot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan @iamparitoshtripathi @haarshlimbachiyaa30 #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    इस बार का बिग बॉस के पहले के मुकाबले अधिक विवादास्पद और चर्चित है। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की बॉन्डिंग भी लोगों को पसंद आ रही हैl इसके पहले सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की जबरदस्त लड़ाई घर में देखने को मिलती थीl इसके बाद घर में आसिम रियाज भी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ लड़ते नजर आए।

    comedy show banner