Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13 Update: शेफाली ज़रीवाला हुई घर से बेघर, सिद्धार्थ शुक्ला बने एलिट क्लब के मेंबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jan 2020 07:26 AM (IST)

    Bigg Boss 13 Update आज के बिग बॉस के घर से शेफाली जरीवाला बाहर हुई हैl वहीं सिद्धार्थ शुक्ला एलिट क्लब का मेंबर बन जाते हैंl

    Bigg Boss 13 Update: शेफाली ज़रीवाला हुई घर से बेघर, सिद्धार्थ शुक्ला बने एलिट क्लब के मेंबर

    नई दिल्ली, जेएनएनl आज के बिग बॉस में फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के सितारे फिल्म प्रमोशन के लिए आते हैंl जिनमें वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और निर्देशक रेमो डिसूजा शामिल हैl सभी अपनी फिल्मों का जमकर प्रमोशन करते हैंl इसके अलावा वह घर वालों के साथ मस्ती भी करते हैंl शो की शुरुआत वरुण धवन के साथ होती हैl वह सलमान खान के कमरे में होते हैं और उनके बारे में बात कर रहे होते हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तभी सलमान खान आते हैं और उनसे बाकी के लोगों के बारे में पूछते हैंl इसके बाद वह फिल्म के बारे में पूछते हैंl श्रद्धा कपूर, वरुण धवन और रेमो डिसूजा बिग बॉस के घर में जाते हैं और कंटेस्टेंट मिलते हैंl वह उनके साथ खेल भी खेलते हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #StreetDancer3D ki poori team aayi gharwalon se milne! Dekhiye yeh pagalpanti aaj raat 9 baje. Anytime on @voot. @vivo_india @beingsalmankhan @shraddhakapoor @varundvn @remodsouza #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    आज के बिग बॉस के घर से शेफाली जरीवाला बाहर हुई हैl वहीं सिद्धार्थ शुक्ला एलिट क्लब का मेंबर बन जाते हैंl इसके अलावा वह शहनाज गिल के बारे में भी बात करते हैंl सलमान खान स्ट्रीट डांसर 3D के कलाकारों के साथ जमकर मस्ती करते हैं और उनके साथ फिल्म के गाने पर डांस भी करते हैंl गौरतलब है कि यह फिल्म बीते शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है और फिल्म के कलाकार वीकेंड का वार के दौरान इस फिल्म का प्रचार करने आए हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #StreetDancer3D se @varun_dvn, @ShraddhaKapoor aur @remodsouza karwaane aaye hai tedhe musical chairs aur hone wala hai BB Elite Club task! Watch this tonight at 9 PM. Anytime on @voot. @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    शेफाली जरीवाला के घर से बेघर होने की परिस्थिति में माहिरा शर्मा रोने लगती हैंl इस पर शेफाली जरीवाला उन्हें चुप कराती हैं और खुश रहने की सलाह देती हैं। सलमान खान घरवालों को कई सारी चीजें भी बताते हैंl इसे लेकर वह उनसे डिस्कस भी करते हैंl गौरतलब है कि इस बार का बिग बॉस पहले के मुकाबले अधिक विवादित और हिंसक हैl इसके चलते यह अधिक लोकप्रिय भी हैl इस बार के बिग बॉस में सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट के तौर पर फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का नाम उभरा हैंl

    comedy show banner
    comedy show banner