Bigg Boss 13: सलमान खान ने बतौर होस्ट पूरे किए दस साल, ऐसे किया गया सेलिब्रेट
Bigg Boss 13 Update Salman Khan Completes 10 Years As A Host सलमान खान 10 वर्षों की जर्नी देखकर भावुक हो जाते हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 में आज के एपिसोड में सलमान खान को घर का कूड़ा-कचरा साफ करते हुए देखा जाता हैl वह सबसे पहले घर में आते हैं और घर के किचन और बाथरूम की सफाई कर चले जाते हैंl ऐसा उन्हें करते देख घरवालों को शर्मिंदगी महसूस होती है और उन्हें अपनी गलती का एहसास होता हैl सलमान खान घर वालों को कहते हैं कि वह होस्ट है और अगर वे लोग घर का ख्याल नहीं रखेंगे तो वह रख लेंगे।
सलमान खान घरवालों को बताते हैं कि टॉयलेट साफ करना है या घर साफ करना कोई छोटा काम नहीं होताl इसके बाद सलमान खान शो में एंट्री करते हैंl
View this post on Instagram
सलमान खान को बिग बॉस होस्ट करते हुए कुल 10 वर्ष हो गए हैंl इसके चलते बिग बॉस उन्हें उनकी 10 वर्षों की जर्नी से जुड़ी एक क्लिप भी दिखाते हैंl इसके बाद घर वाले सलमान खान के गाने पर लाइव परफॉर्म भी करते हैl
View this post on Instagram
हालांकि सलमान खान इसे उन पर किया हुआ इमोशनल अत्याचार बताते हैं और कहते है कि वह जानते है कि बिग बॉस और कलर्स चाहता हैं कि वह इस शो को आगे भी होस्ट करें लेकिन उन्हें इसके लिए पैसे बढ़ाने होंगेl इसके अलावा सलमान खान घर में एक टास्क भी रखते हैंl
View this post on Instagram
जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला को घर का गुंडा बताया जाता हैl वहीं आसिम रियाज को फ्रॉड बताया जाता है। सलमान खान घर से बाहर निकलने के बाद बताते हैं कि घर वाले बाहर गंदे दिख रहे हैं लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। सलमान आगे कहते हैं कि उन्होंने खुद तय किया हैं कि उन्हें जाकर घर साफ करना चाहिएl वह आगे कहते है कि सभी को घर का ख्याल रखना चाहिए।
View this post on Instagram
सलमान खान 10 वर्षों की जर्नी देखकर भावुक हो जाते हैं और अपने आपको सबसे बेस्ट होस्ट भी बताते हैंl घर के सभी सदस्य सलमान खान को जन्मदिन की बधाई भी देते हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।