Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13 Update: माहिरा शर्मा हुई बाहर, टॉप 6 बने फाइनलिस्ट, वोटिंग लाइंस हुई Open

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 13 Feb 2020 11:26 PM (IST)

    Bigg Boss 13 Update सिद्धार्थ शुक्ला आसिम रियाज़ रश्मि देसाई आरती सिंह शहनाज गिल और पारस छाबड़ा इस सीजन के फाइनलिस्ट हैंl

    Bigg Boss 13 Update: माहिरा शर्मा हुई बाहर, टॉप 6 बने फाइनलिस्ट, वोटिंग लाइंस हुई Open

    नई दिल्ली, जेएनएनl आज के दिन बिग बॉस से माहिरा शर्मा बाहर हो गईl उन्हें लेने खुद फिल्म अभिनेता विकी कौशल आए थे और जब उन्होंने इस बात की घोषणा की, तब वह बहुत भावुक हो गई थी और रोने लगी थी। हालांकि पारस ने उन्हें मनाया, इसके बाद वह बाहर गई और उन्होंने पारस से जीत कर आने की बात भी कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं शहनाज गिल की शादी का निमंत्रण भी बिग बॉस सभी घर वालों को देने की बात शहनाज़ गिल से कहते हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    It's time to party because ho rahi hai @shehnaazgill ki shaadi😍 Hissa baniye Iss grand celebration ka, 17th Feb se, Mon- Fri raat 10:30 baje sirf #Colors par. #MujhseShaadiKaroge @realsidharthshukla @parasvchhabrra @imrashamidesai @artisingh5 @asimriaz77.official

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    शहनाज गिल की शादी पर आधारित अगला शो शुरू होने वाला हैl इसमें शहनाज़ का स्वयंवर होने वाला है। इस बात की घोषणा शहनाज गिल सभी घरवालों को कार्ड देकर करती हैं। वही बिग बॉस इस बात की घोषणा करते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज़, रश्मि देसाई, आरती सिंह, शहनाज गिल और पारस छाबड़ा इस सीजन के फाइनलिस्ट है और अब फाइनल इन 6 लोगों के बीच में होगा।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Aaj entertainment hoga thoda extra isiliye #BiggBoss shuru hoga raat 10 baje! Anytime on @voot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    गौरतलब है कि इस बार का बिग बॉस अब तक का सबसे लंबा सीजन वाला बिग बॉस है और अब तक 136 से ज्यादा दिन हो चुके हैं और इसे कई बार बढ़ाया भी गया है। इस बार का बिग बॉस अधिक विवादित और हिंसक भी रहाl इसके चलते यह चर्चा में भी रहा और लोगों द्वारा पसंद भी किया गया। बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट के तौर पर उभर कर सामने आएl उन्होंने घरों के कुछ सदस्यों को अपनी टीम का हिस्सा माना और उन्हें साथ लेकर वह अंतिम पड़ाव तक आएl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #BiggBoss13 ke finalist, humaare blockbuster @realsidharthshukla ke iss safar, aur audience se mile pyaar ko dekh kar bhar aayi unki aankhein! Watch this emotional moment tonight at 10 PM. Anytime on @Voot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    इनमें आरती सिंह और शहनाज गिल शामिल हैंl वहीं अंत में उन्होंने पारस छाबड़ा को भी फिनाले में पहुंचने में मदद की है। इस बार की बिग बॉस की राशि भी पहले के मुकाबले दोगुनी करने की बात कही जा रही है। अब देखना यह है कि यह बिग बॉस की ट्रॉफी कौन जीतता है? इस सीजन का फिनाले जल्द होने वाला है और सभी लोग इसे लेकर उत्सुक हैं।