Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BIGG BOSS 13 : Salman Khan शो होस्ट करने के लिए ले रहे हैं 400 करोड़ की मोटी फीस!

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jun 2019 08:54 AM (IST)

    Bigg Boss Seasone 13 कलर्स का सबसे चर्चित और सबसे विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 13वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। ‘ ...और पढ़ें

    Hero Image
    BIGG BOSS 13 : Salman Khan शो होस्ट करने के लिए ले रहे हैं 400 करोड़ की मोटी फीस!

    नई दिल्ली, जेएनएन। कलर्स का सबसे चर्चित और सबसे विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 13वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। ‘बिग बॉस 13’ के शुरू होने से पहले ही इसे लेकर तरह-तरह की खबरें आना शुरू हो गई हैं। कभी कंटेस्टेंट से जुड़ी खबरें तो कभी शो के होस्ट सलमान खान से जुड़े नए अपडेट्स लगातार आ रहे हैं।

    अब लेटेस्ट अपडेट ये है कि इस बार शो होस्ट करने के लिए सलमान खान बहुत बड़ी रकम ले रहे हैं। दरअसल, पहले खबरें थी की सलमान इस बार शो होस्ट नहीं करेंगे। लेकिन फिर खुद सलमान ने इन खबरों से इनकार करते हुए ये बता दिया कि वो इस बार भी शो होस्ट करेंगे। सलमान ने ‘बिग बॉस 12’ होस्ट करने के लिए करीब 300 से 350 करोड़ रुपए लिए थे, लेकिन इस बार सलमान ने अपनी फीस करीब 100 करोड़ रुपए बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबरों की मानें तो सलमान ‘बिग बॉस 13’ होस्ट करने के लिए हर हफ्ते के 31 करोड़ (दो एपिसोड) करोड़ रुपए ले रहे हैं। शो में 13 वीकेंड होंगे। इस हिसाब से सलमान खान को बिग बॉस सीजन 13 के लिए 403 करोड़ रुपये की बड़ी रकम दी जा रही है। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    आपको बता दें कि सलमान खान ने ‘बिग बॉस 12’ होस्ट करने के लिए हर हफ्ते के 12 से 14 करोड़ रुपए लिए थे। जबकि ‘बिग बॉस 11’ के लिए हर हफ्ते के 11 करोड़ रुपए चार्च किए थे। ऐसे में बिग बॉस 13 के लिए 400 करोड़ की डिमांड करना काफी बड़ा माना जा रहा है।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप