Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की लड़ाई देख सलमान खान ने खोया आपा, जानिए फिर क्या हुआ
Bigg Boss 13 Salman Khan Angry बिगबॉस का 13वां सीजन झगड़ों से भरा हुआ है। आए दिन हो रहे सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के झगड़े ने भयंकर रूप लिया तो सलमान खान ने आपा खो दिया।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 13 Salman Khan Angry: बिगबॉस का 13वां सीजन झगड़ों से भरा हुआ है। आए दिन हो रहे सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के झगड़े ने भयंकर रूप लिया तो सलमान खान ने अपना आपा खो दिया। सिद्धार्थ ने बल प्रयोग कर अरहान की शर्ट तक फाड़ दी।
बिग बॉस का तेरहवां सीजन अपने चरम पर पहुंच चुका है। इस सीजन में कंटेस्टेंट के बीच हो रहे झगड़ों से सलमान खान परेशान हो चुके हैं। वह कंटेस्टेंट को समझा समझाकर थक चुके हैं लेकिन वह बाज नहीं आ रहे हैं। वीकेंड का वॉर में प्रसारित होने वाले शो में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच हुए भयंकर विवाद को दिखाया जाएगा।
बिगबॉस के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की गई वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच कहासुनी चल रही है जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। कहासुनी के दौरान रश्मि ने चाय सिद्धार्थ शुक्ला पर फेंक दी तो आगबबूला हुए सिद्धार्थ ने हाथापाई शुरू कर दी।
.@BeingSalmanKhan ke aankhon ke saamne hui @sidharth_shukla aur @TheRashamiDesai ki ladaayi intense.
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 21, 2019
Dekhiye #WeekendKaVaar aaj raat 9 baje.
Anytime on @justvoot. @Vivo_India #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/OV89DWZpzG
बीच में आए अरहान पर सिद्धार्थ ने बल प्रयोग किया तो अरहान की शर्ट फट गई। सिद्धार्थ और रश्मि के झगड़े के बाद सलमान खान का मूड खराब हो गया। उन्होंने रश्मि देसाई की क्लास लगा दी और जमकर नसीहत दी। गुस्साए सलमान ने कहा कि इस तरह की गंदगी वाले शो को वह होस्ट करना पसंद नहीं करेंगे। इस ऐपिसोड को आज रात वीकेंड का वार में प्रसारित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।