Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने अरहान खान के साथ किया ब्रेकअप!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 03 Feb 2020 08:58 AM (IST)

    Bigg Boss 13 रश्मि देसाई और अरहान खान का रिश्ता खत्म हो गया है।

    Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने अरहान खान के साथ किया ब्रेकअप!

    नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 के घर में रश्मि देसाई और अरहान खान की केमिस्ट्री बहुत चर्चा में थीं। हालांकि जब मेजबान सलमान खान ने अरहान खान के बारे में खुलासा किया कि वह शादीशुदा है और उनका एक बच्चा भी हैl इस खुलासे के बाद घर के सभी सदस्य हिल गए थे, जिसमें रश्मि देसाई भी शामिल थी, जो कि अरहान की शादी के बारे में जानती थी और बच्चे के बारे में नहीं जानती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब स्पॉटबॉय में छपी खबर के अनुसार रश्मि देसाई और अरहान खान का रिश्ता खत्म हो गया है। कल के प्रोमो में हमने होस्ट सलमान खान को हिमांशी खुराना से चर्चा करते हुए अरहान खान को रश्मि के व्यवहार से परेशान होने की बात कहते हुए देखा फिर हमने देवोलीना को भी देखा, जिन्होंने घर में दोबारा प्रवेश किया है, उनका यह कहना है कि रश्मि को शादी और बच्चे के बारे में भी जानकारी नहीं थी, जो घर के अन्य सदस्यों को हैरान करती है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    @iamhimanshikhurana ne batayi kuch baatein about @arhaankhaan jisse @imrashamidesai hui hai bahut hurt, kya inka relationship ho jaayega end? Dekhiye aur bhi aise khulase, tonight at 9 PM on #WeekendKaVaar. Anytime on @voot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BB13 #BiggBoss13

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    अब हम आपके लिए एक चौंकाने वाला अपडेट लेकर आए हैं। सेट से एक सूत्र ने स्पॉटबॉय को बताया कि रश्मि ने अपना मन बना लिया है और वह अरहान खान से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहतीl इसके अलावा उन्होंने हिमांशी और देवोलीना को मैसेज दिया है कि वह अपने परिवार और टीम को यह संदेश दे कि वह अब अरहान खान के साथ नहीं रहना चाहती है। घर से बाहर निकलने के पहले ही उन्होंने आधिकारिक तौर पर अरहान खान को छोड़ दिया है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Can you guess @shehnaazgill aur @imrashamidesai yaha kisse alert rehne ki baat kar rahe hai? Watch #WeekendKaVaar tonight at 9 PM. Anytime on @Voot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    हमने अरहान खान और उनकी टीम तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इसपर कोई कमेंट नहीं किया है। इसके अलावा हमें तब तक इंतजार करना होगा जब तक कि रश्मि खुद इस बात की जानकारी घर से निकलकर नहीं दे देती। इस बीच अरहान देवोलीना भट्टाचार्य को दोषी ठहरा रहे हैंl अरहान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि न तो देवोलीना और न ही कोई और उन्हें और रश्मि को अलग कर सकता है।