Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने अरहान खान के साथ किया ब्रेकअप!
Bigg Boss 13 रश्मि देसाई और अरहान खान का रिश्ता खत्म हो गया है।
नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 के घर में रश्मि देसाई और अरहान खान की केमिस्ट्री बहुत चर्चा में थीं। हालांकि जब मेजबान सलमान खान ने अरहान खान के बारे में खुलासा किया कि वह शादीशुदा है और उनका एक बच्चा भी हैl इस खुलासे के बाद घर के सभी सदस्य हिल गए थे, जिसमें रश्मि देसाई भी शामिल थी, जो कि अरहान की शादी के बारे में जानती थी और बच्चे के बारे में नहीं जानती थी।
अब स्पॉटबॉय में छपी खबर के अनुसार रश्मि देसाई और अरहान खान का रिश्ता खत्म हो गया है। कल के प्रोमो में हमने होस्ट सलमान खान को हिमांशी खुराना से चर्चा करते हुए अरहान खान को रश्मि के व्यवहार से परेशान होने की बात कहते हुए देखा फिर हमने देवोलीना को भी देखा, जिन्होंने घर में दोबारा प्रवेश किया है, उनका यह कहना है कि रश्मि को शादी और बच्चे के बारे में भी जानकारी नहीं थी, जो घर के अन्य सदस्यों को हैरान करती है।
View this post on Instagram
अब हम आपके लिए एक चौंकाने वाला अपडेट लेकर आए हैं। सेट से एक सूत्र ने स्पॉटबॉय को बताया कि रश्मि ने अपना मन बना लिया है और वह अरहान खान से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहतीl इसके अलावा उन्होंने हिमांशी और देवोलीना को मैसेज दिया है कि वह अपने परिवार और टीम को यह संदेश दे कि वह अब अरहान खान के साथ नहीं रहना चाहती है। घर से बाहर निकलने के पहले ही उन्होंने आधिकारिक तौर पर अरहान खान को छोड़ दिया है।
View this post on Instagram
हमने अरहान खान और उनकी टीम तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इसपर कोई कमेंट नहीं किया है। इसके अलावा हमें तब तक इंतजार करना होगा जब तक कि रश्मि खुद इस बात की जानकारी घर से निकलकर नहीं दे देती। इस बीच अरहान देवोलीना भट्टाचार्य को दोषी ठहरा रहे हैंl अरहान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि न तो देवोलीना और न ही कोई और उन्हें और रश्मि को अलग कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।