Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13: जीताना चाहते हैं अपना फेवरेट कंटेस्टेंट? तो अपने फोन से ऐसे करें वोट

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Sun, 15 Dec 2019 01:15 PM (IST)

    Bigg Boss 13 बिग बॉस 13 में अगर आप भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करना चाहते हैं तो आप इस तरीके से अपने फोन से उन्हें जीतने में सपोर्ट कर सकते हैं।

    Bigg Boss 13: जीताना चाहते हैं अपना फेवरेट कंटेस्टेंट? तो अपने फोन से ऐसे करें वोट

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच संग्राम काफी तेज हो गया है। गेम में लगातार ट्विस्ट आ रहे हैं और वाइल्ड कार्ड से होने वाली एंट्री की वजह से भी विनर की रेस रोचक होती जा रही है। इस बार तो बिग बॉस विनर की रेस लंबी भी हो गई है और शो करीब एक महीने और बढ़ गया है। कई लोग रेस से बाहर हो गए और कई रेस से बाहर होकर आकर भी वापस आ गए हैं। ऐसे में आपका भी कोई फेवरेट कंटेस्टेंट होगा, जिसके लिए वोट करके आप उन्हें सपोर्ट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक वोटिंग की वजह से कई लोग कंटेस्टेंट घर से बेघर भी हो चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपका पसंदीदा कंटेस्टेंट घर से बाहर ना हो तो आप वोट करके उनका सपोर्ट कर सकते हैं। जानते हैं आखिर कैसे वोट कर सकते हैं और इसकी क्या प्रक्रिया है...

    Voot.Com से ऐसे करें वोट

    - सबसे पहले voot.com पर लॉगइन करें।

    - उसके बाद आईडी पासवर्ड एंटर करें।

    - उसके बाद Bigg Boss season 13 में जाकर 'vote now' पर क्लिक करें।

    - उसके बाद वोट कर लॉगआउट कर दें।

    Voot App से ऐसे करें वोट

    - सबसे पहले Voot की ऐप डाउनलोड करें।

    - उसके बाद वेबसाइट की तरह लॉगइन पासवर्ड डालें

    - फिर अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट करें।

    - फिर लॉगआउट कर दें।

    My Jio App से ऐसे करें वोट

    - सबसे पहले My Jio app डाउनलोड करें।

    - उसके बाद लॉगइन करें।

    - बिग वॉस वोटिंग विंडो पर जाएं।

    - अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट की फोटो पर क्लिक करें।

    - फिर लॉगआउट कर दें।