Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस12: घर से बाहर आते ही क्या सृष्टि-मनीष की रियल लव लाइफ में शुरू हुआ बवाल

    बिग बॉस 12 की विनर इस बार दीपिका कक्कड़ रही हैं। वही श्रीसंत फर्स्ट रनर अप रहे थे।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Sun, 06 Jan 2019 09:00 AM (IST)
    बिग बॉस12: घर से बाहर आते ही क्या सृष्टि-मनीष की रियल लव लाइफ में शुरू हुआ बवाल

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। बिग बॉस 12 का यह सीजन अब खत्म हो चुका है. लेकिन अब भी इसकी चर्चाएं हो ही रही हैं. खासतौर से इस शो के प्रतिभागी मनीष नागदेव और सृष्टि रोडे के प्रेम प्रसंग की चर्चाएं जारी हैं.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर है कि इस शो के दौरान रोहित और सृष्टि एक दूसरे के करीब आये और इसके बाद दोनों को लेकर चर्चाएं शुरू हो गयीं. अब खबरें आ रही हैं कि सृष्टि और उनके बॉय फ्रेंड मनीष नागदेव अब एक दूसरे से अलग हो गए हैं. मनीष और सृष्टि को लेकर लगातार यह खबर आ रही है कि दोनों ने पिछले साल शादी भी कर ली थी. लेकिन रोहित से सृष्टि की बढ़ी नजदीकियों की वजह से दोनों में अलगाव होता जा रहा है. हालांकि सृष्टि ने घर में रहते हुए लगातार यही बात कही है कि वह रोहित की सिर्फ अच्छी दोस्त हैं. लेकिन मनीष के सृष्टि रोडे को अनफॉलो करने से यह साफ़ हो रहा है कि दोनों के बीच ब्रेकअप होने की संभावना बन गई है. हालांकि इस ब्रेकअप की वजह क्या है, अब तक यह साफ़ नहीं है.

    अब देखना यह है कि वाकई में यह जोड़ी एक दूसरे के साथ जुड़ी रहती है या फिर एक दूसरे से अलग हो जाती है. वहीं दूसरी तरफ सोमी अली और दीपक ठाकुर की प्रेम कहानी भी अब खत्म हो चुकी है. बता दें कि इस साल बिग बॉस 12 ने शो ने कुछ खास कामयाबी हासिल नहीं की है. शो को खास टीआरपी नहीं मिली है. शो की विनर दीपिका कक्कड़ चुनी गई हैं. वहीं श्रीसंत और दीपिक ठाकुर दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे. 

    यह भी पढ़ें: Box Office पर सिंबा का राज, पद्मावत परास्त, रणवीर की नज़र अब इस रिकॉर्ड पर

    यह भी पढ़ें: कादर खान ने महज तीन घंटे में लिख दिए थे इस फिल्म के डायलॉग्स, इसके बाद...