Bigg Boss 10 की कंटेस्टेंट लोपामुद्रा राउत का इंदौर एयरपोर्ट से सामान हुआ गायब, खूब हुई परेशान
Lopamudra Raut Luggage Goes Missing लोपामुद्रा राउत ने एयरलाइंस का नाम बताने से इनकार कर दिया हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट लोपामुद्रा राउत का बैग इंदौर एयरपोर्ट से गायब हो गया। लोपामुद्रा राउत पूर्व मॉडल है और फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने इसपर रोष व्यस्त किया हैl लोपामुद्रा राउत एक ब्यूटी पेजेंट की विजेता है। दरअसल लोपामुद्रा राउत को एक कार्यक्रम में भाग लेने इंदौर जा रही थीं और जब वह उतरीं तो उन्होंने पाया कि उनका सामान नहीं मिल रहा है।
इस बारे में पूछे जाने पर रोष प्रकट करते हुए लोपामुद्रा ने उत्तर दिया, ‘मैं इस तरह की स्थिति में फंसने की उम्मीद नहीं कर रही थी। हवाई अड्डे से आपका सामान गायब होना वास्तव में पीड़ादायक है, खासकर तब जब आप किसी बहुत ही महत्वपूर्ण घटना में भाग लेने जा रहे हो। मीडिया मेरा इंतजार कर रही थी। बहुत बुरा हुआ। मेरे कपड़े, गहने और बहुत सारे अन्य कीमती सामान बैग के साथ गायब हो गए।’
View this post on Instagram
उनसे जब पूछा गया कि उन्होंने अपने सामान के बिना इस कार्यक्रम को कैसे मैनेज किया और अब क्या उन्हें उनका सामान वापस मिल गया है। इसपर लोपामुद्रा ने कहा है, ‘नहीं, मेरा सामान मुझे अभी तक वापस नहीं मिला हैl किसी तरह इवेंट में भाग लिया लिया है। मुझे आशा है कि मैं इसे जल्द ही वापस पा लूंगी।’ यह पूछे जाने पर कि वह किस एयरलाइन से यात्रा कर रही थीं, तब लोपामुद्रा ने हमसे गोपनीयता बनाए रखने के लिए एयरलाइंस का नाम नहीं बताने का अनुरोध किया। हम लोपामुद्रा का सामान जल्द मिलने की उम्मीद करते हैं।
View this post on Instagram
लोपामुद्रा बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुकी हैl इसके अलावा वह सुपर मॉडल के तौर पर भी फेमस हैl लोपामुद्रा एक शो में रैंप वाक करने के अच्छे-खासे पैसे चार्ज करती हैंl लोपामुद्रा सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव है और अपने ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।