Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vicky Donor: विक्की डोनर फिल्म के लिए बड़े एक्टर्स ने कर दिया था मना, आयुष्मान की झोली में ऐसे आई फिल्म

    विक्की डोनर 2012 की सक्सेसफुल फिल्मों में से एक विक्की डोनर में कोई एक्टर काम नहीं करना चाहता था। फिल्म की स्क्रीनराइटर जूही ने फिल्म के बारे में बात करते हुए ये खुलासा किया है। जूही ने फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बाते बताईं।

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 26 Feb 2023 04:14 PM (IST)
    Hero Image
    Big actors had refused for the film Vicky Donor, this is how the film came in Ayushmann's bag, via instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vicky Donor: विक्की डोनर से आयुष्मान खुराना ने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। अब इस फिल्म की स्क्रीनराइटर जूही चतुर्वेदी ने इसके पिछे की वजह बताई है। जूही ने बताया कि कई बड़े और स्टेब्लिश एक्टर्स ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था जिसके बाद आयुष्मान को जब इस फिल्म की स्क्रीप्ट सुनाई गई तो वो इस फिल्म को करने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पर्म डोनेट जैसे सब्जेक्ट पर फिल्म नहीं करना चाहते थे स्टार्स

    हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में जूही ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया, 'जब मैंने विक्की डोनर लिखी तो डर का माहौल था। इस बात का डर था कि क्या मैं इसे लिख पाऊंगी। विषय (स्पर्म डोनेशन) ऐसा था जिसे शूजीत सरकार के अलावा कोई नहीं कर सकता था। कई स्थापित अभिनेताओं ने विक्की डोनर को करने से मना कर दिया, एक तरह से ये अच्छा था क्योंकि इसने हमें हताश कर दिया। फिर हमें आयुष्मान खुराना मिले, वो तब बेताब थे (एक फिल्म के लिए) और हम भी थे।'

    'दिमाग का कोई लिंग नहीं होता' - जूही

    जूही ने आगे कहा, 'जब मैं लिखती हूं, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं पुरुष हूं या महिला। दिमाग का या बुद्धि का कोई लिंग नहीं होता। संवेदनशीलता का कोई लिंग नहीं होता। अगर मैं औरत हूं तो इसका मतलब ये नहीं कि मुझमें संवेदनशीलता होगी, ठीक उसी तरह अगर कोई मर्द है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह हड़बड़ी में लिख देगा।'

    विक्की डोनर 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। उनके साथ इस फिल्म में अन्नू कपूर और डोली आहलूवालिया भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। ये फिल्म स्पर्म डोनेशन और बंगाली-पंजाबी कपल पर बेस्ड रोमांटिक लव स्टोरी थी। विक्की डोनर के अलावा जूही ने 2015 में आई पिकू और 2018 में आई गुलाबो सिताबो जैसी फिल्में लिखी हैं।

    यह भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता भाभी जेठालाल के साथ सेल्फी लेती आई नजर, फैंस ने कहा- वाह क्या सीन है 

    यह भी पढ़ें: Sumbul Touqeer ने सपनों के शहर मुंबई में खरीदा नया घर, वीडियो शेयर कर दिखाई एक झलक