Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूमि पेडनेकर जल्द शुरू करेंगी ‘द लेडीकिलर’ की शूटिंग, छोटे शहर के प्लेबॉय की कहानी से फिल्म कराएगी रूबरू

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2022 07:40 AM (IST)

    भूमि पेडनेकर फिल्म ‘द लेडीकिलर’ की शूटिंग अप्रैल के पहले हफ्ते से शुरू कर देंगी। फिल्म में भूमि के साथ अर्जुन कपूर नजर आएंगे। ये पहला मौका होगा जब दोनों एक-दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे।

    Hero Image
    Bhumi Pednekar, Arjun Kapoor, The Ladykiller, instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। भूमि पेडनेकर 'बधाई दो' के बाद बैक टू बैक हिट देने के लिए तैयार हैं क्योकि एक्ट्रेस इस साल 6 फिल्मों की शूटिंग करने वाली हैं। इसी के साथ उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘द लेडीकिलर’ के लिए पूरी तैयारी कर ली है और अप्रैल के पहले हफ्ते से वे इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर देंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म ‘द लेडीकिलर’ में भूमि के साथ अर्जुन कपूर नजर आएंगे। ये पहला मौका होगा जब दोनों एक-दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर यह फिल्म एक छोटे शहर के प्लेबॉय की कहानी से रूबरू कराएंगी, जिसे सेल्फ-डेसट्रक्टिव ब्यूटी से उनके जबरदस्त रोमांस के दौरान प्यार हो जाता है।

    'द लेडीकिलर' के अलावा, भूमि के पास अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़', शशांक खेतान की 'गोविंदा आला रे', अक्षय कुमार-स्टारर 'रक्षा बंधन', सुधीर मिश्रा की 'अफवा' और गौरी खान द्वारा निर्मित फिल्में 'भक्षक' हैं। इसके अलावा उनकी कुछ फिल्मों की घोषणा अभी नहीं की गई है।

    भूमि के हाथ में कुछ बेहद ही अच्छी स्क्रिप्ट्स हैं, जिसके चलते वे अपने बिजी होने पर शिकायत भी नहीं कर पा रही हैं। साल 2022 में अपने हेक्टिक शेड्यूल को लेकर एक्ट्रेस ने कहती हैं, "2022 बेहद व्यस्त दिख रहा है लेकिन मैं शिकायत नहीं कर सकती क्योंकि मुझे कुछ बेहतरीन स्क्रिप्ट मिली हैं जो मुझे मिल सकती थीं। इस साल की शुरुआत बधाई दो की सफलता के साथ हुई। मुझे नहीं लगता कि मेरे पास है इस साल ब्रेक लेने का समय है और ईमानदारी से, यह मेरे दिमाग में भी नहीं है। मैं बैक टू बैक छह फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त रहूंगा और तीन रिलीज भी होंगी, साथ ही मेरे पास कई ब्रांड एंडोर्समेंट हैं। ”

    उन्होंने आगे कहा, "मैं पागलपन में, लगातार काम करने की हड़बड़ी में पनपती हूं, इसलिए मैं अपने जीवन का समय बिता रही हूं। मैं लोगों तक उन फिल्मों को पहुंचाने का इंतजार नहीं कर सकती जो मैं कर रही हूं। हर एक बेहद अनोखी है और मुझे आशा है कि लोगो को वे सभी पसंद आएंगी।"

    बता दें कि 'द लेडीकिलर' का निर्देशन अजय बहल कर रहे हैं। जो पहले 'बीए पास' और 'सेक्शन 375' जैसी फिल्मों बना चुके हैं। वहीं भूषण कुमार और शैलेश आर सिंह इस फिल्म का निर्माण करेंगे।