Bhumi Pednekar ने जताई हॉलीवुड में काम करने की इच्छा, बोलीं- अच्छा करियर बना सकते हैं
भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी फिल्म भक्षक को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की है। इस बीच उन्होंने हॉलीवुड में काम करने को लेकर भी बात की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा ब्राउन लड़कियां अब कई फिल्मों और सीरीज में सुर्खियां बटोर रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भूमि पेडनेकर की फिल्म 'भक्षक' कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई है। इस मूवी में एक्ट्रेस पत्रकार की भूमिका निभाते हुए दिखाई दीं। फिल्म में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए एक्ट्रेस की खूब तारीफ हुई। इस बीच भूमि के हॉलीवुड में काम करने को लेकर भी काफी चर्चा हुई। अब खुद एक्ट्रेस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हॉलीवुड में काम करने पर बोलीं भूमि
हाल ही में, भूमि पेडनेकर ने न्यूज 18 के साथ बातचीत में अपनी हॉलीवुड आकांक्षाओं के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, 'मेरी हॉलीवुड की आकांक्षाएं हैं। मुझे लगता है कि कलाकारों के लिए महत्वाकांक्षी होने का यह सबसे अच्छा समय है, क्योंकि दुनिया अब संस्कृतियों, विविधता और प्रामाणिकता का मिश्रण है'।
यह भी पढ़ें: Bhumi Pednekar की फिल्म 'भक्षक' देख खुश हुईं एक्ट्रेस की मां, दे दिया इतना कीमती तोहफा
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जिस तरह की सीरीज अब बन रही हैं और कलाकारों के लिए जिस किस्म की भूमिकाएं लिखी जा रही हैं, उसे देखते हुए अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छा करियर बना सकते हैं'।
अंबिका मॉड का दिया उदाहरण
भूमि ने आगे बात करते हुए कहा, 'ब्राउन लड़कियां अब कई फिल्मों और सीरीज में सुर्खियां बटोर कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचा रही हैं। उदाहरण के लिए, नेटफ्लिक्स के 'वन डे' से अंबिका मॉड को लें। एक भारतीय मूल की लड़की को ऐसी सफल सीरीज में मुख्य भूमिका निभाते हुए देखना बहुत शानदार है, जिसने विश्व स्तर पर दर्शकों से प्यार प्राप्त किया है'।
भूमि पेडनेकर का वर्क फ्रंट
भूमि पेडनेकर के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस हाल ही में क्राइम ड्रामा फिल्म 'भक्षक' में नजर आई थीं। पुलकित द्वारा निर्देशित और शाह रुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित, यह फिल्म 2018 मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामले पर आधारित थी। इसमें भूमि, संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर हैं। अब जल्द ही एक्ट्रेस 'मेरी पत्नी का रीमेक' में दिखाई देने वाली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।